Suchnaji

ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPFO अब भेज रहा डिमांड लेटर, SAIL BSP में खुशी, 9000 फाइल सुधरी

ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPFO अब भेज रहा डिमांड लेटर, SAIL BSP में खुशी, 9000 फाइल सुधरी
  • सर्वाधिक संख्या कर्मचारियों की है।
  • एस-11 ग्रेड के कर्मचारियों का आंकड़ा अधिक है।
  • ई-7 यानी जीएम स्तर के अधिकारियों को भी लेटर मिला।

अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन का डिमांड लेटर आना शुरू हो गया है। लंबी कवायद के बाद अब लेटर जारी किया जा रहा है। साल 2003-04 से पहले की ज्वाइनिंग वालों को लेटर जारी करने का सिलसिला अब शुरू हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL घोटाले के पैसे से हो जाएगा कर्मचारियों-अधिकारियों का वेतन समझौता, बोनस भी मिलता ज्यादा

AD DESCRIPTION

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) की तरफ से लेटर जारी होते ही SAIL BSP के कर्मचारियों और अधिकारियों के चेहरे खिल गए हैं। उम्मीदों को पंख लग गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95  Pension: 16 फरवरी तक उच्च पेंशन और न्यूनतम पेंशन का हल नहीं निकला तो समझो भैंस गई पानी में…

ईपीएफओ की तरफ से 269 लोगों का पहले चरण में EPS 95 पेंशन के लिए डिमांड लेटर जारी किया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के 9000 आवेदन की खामियों को सुधार लिया गया है। ईपीएफओ और बीएसपी के अधिकारियों की बैठक के बाद समस्या समाधान होते ही अब डिमांड लेटर जारी किया जाना शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: रन फॉर सेल के लिए 5 किलोमीटर तक दौड़ गए लोग, पढ़िए विजेताओं के नाम

डिमांड लेटर कैसे करें चेक

कर्मचारी यूनियन इंटक के पूर्व नेता राजेंद्र पिल्लई के मुताबिक जो कर्मचारी और अधिकारी भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर हो चुके हैं, वे अग्रज संवाद और मेल चेक करें। इसी तरह वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी ई सहयोग को चेक करते रहें। पहले चरण में 269 लोगों का लेटर आया है। जल्द ही 9000 लेटर और जारी किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने पेंशनर्स से कही बड़ी बात, पढ़िए EPS 95 हायर पेंशन, एरियर, जमा राशि, BSP का डिटेल

एस-11 ग्रेड और जीएम को भी मिला लेटर

साल 2003-04 से पहले सेल की सेवा से जुड़ने वालों का डिमांड लेटर आना शुरू हो गया है। इसमें सर्वाधिक संख्या कर्मचारियों की है। एस-11 ग्रेड के कर्मचारियों का आंकड़ा अधिक है। इसी तरह ई-7 यानी जीएम स्तर के अधिकारियों को भी लेटर मिलना शुरू हो गया है। जिन लोगों को लेटर जारी किया गया है, उनमें से कुछ लोग सेवा में हैं, कुछ रिटायर हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO का EPS 95 हॉयर पेंशन पर बड़ा बयान, जल्द देने जा रहे पेंशन और एरियर भी

जिनकी लंबी सेवा बची है, लेटर मिल चुका

बता दें कि पूर्व में ईपीएफओ की ओर से हायर पेंशन के लिए लंबी सेवा जिन कार्मिकों की बची है, उन्हें डिमांड लेटर भेजा जा चुका है। साल 2003-04 के बाद सेल ज्वाइन करने वालों का लेटर आया था। करीब एक हजार लोगों को डिमांड लेटर मिला था। करीब 300 लोगों ने पैसा भी जमा कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO की लेटलतीफी से EPS 95 हॉयर पेंशन में भारी नुकसान, ब्याज का अतिरिक्त भार