Suchnaji

EPS 95 Higher Pension: डिमांड लेटर का पेमेंट ऐसे करें, ईपीएफओ ने ये भी कहा…

EPS 95 Higher Pension: डिमांड लेटर का पेमेंट ऐसे करें, ईपीएफओ ने ये भी कहा…
  • लो अक्सर यह सवाल करते हैं कि ईपीएफओ का नया आदेश क्या है? ईपीएस 95 हायर पेंशन की ताजा खबर क्या है? पेंशन कितनी बढ़ेगी?

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन के लिए  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) की ओर से डिमांड लेटर जारी किया जा रहा है। एक-एक कार्मिकों को डिमांड लेटर जारी हो रहा है। ईपीएफओ की ओर से भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों-अधिकारियों को जारी किए गए लेटर में किन-किन बातों का उल्लेख है, यह आप भी जानिए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 व 11 के कक्षा 1 में  Admission शुरू

AD DESCRIPTION

सूचनाजी.कॉम विस्तार से इस बारे में जानकारी को साझा कर रहा है। पेंशनर्स अक्सर यह सवाल उठाते हैं कि ईपीएफओ का नया आदेश क्या है? ईपीएस 95 हायर पेंशन की ताजा खबर क्या है? पेंशन कितनी बढ़ेगी? कब से पेंशन मिलेगी? तमाम सवालों का जवाब ईपीएफओ की ओर से अब धीरे-धीरे दिया जा रहा है।

ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने वालों के डिमांड लेटर में ये लिखा है…

1. आपको सूचित किया जाता है कि सदस्य/पेंशनभोगी के विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन पत्र की जांच ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराए गए डेटा, विवरण के आधार पर की गई है।

31.01.2024 तक कर्मचारी की ओर से पेंशन फंड में जमा किए जाने वाले ब्याज सहित कुल राशि …….है।

ये खबर भी पढ़ें : बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का यूसुफपुर स्टेशन पर अब ठहराव, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल चलेगी 29 अप्रैल तक

2. इसके अलावा, ब्याज सहित माहवार देय राशि की गणना की गई है। यह राशि इस डिमांड नोटिस के जारी होने के तीन महीने के भीतर निम्नलिखित तरीके से जमा की जाएगी।

3. अंतर राशि सदस्य द्वारा नियोक्ता के माध्यम से प्रेषित की जानी चाहिए। इस प्रयोजन के लिए, संलग्न सहमति प्रपत्र नियोक्ता और कर्मचारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया जा सकता है। जमा निम्नानुसार किया जा सकता है:

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai News: खुर्सीपार, सुपेला, वैशालीनगर और कैंप-2 में बनेगी नई पानी टंकी, जल समस्या होगी दूर

(ए) कोई भी ऑनलाइन सुविधा, यदि ईपीएफओ द्वारा प्रदान की गई हो।

(बी) बैंकर्स चेक/डिमांड ड्राफ्ट (सभी शाखाओं में सममूल्य पर देय) “क्षेत्रीय पी.एफ. आयुक्त, रायपुर” के पक्ष में तैयार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की 75 एकड़ जमीन 2 साल में कब्जामुक्त, 600 करोड़ की बची संपत्ति, पढ़िए डिटेल

यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बैंकर्स चेक/डिमांड ड्राफ्ट के पीछे निम्नलिखित विवरण होना चाहिए:

i. आवेदन पहचान पत्र

ii. यूएएन/ईपीएस/पीपीओ नंबर

iii. नाम और मोबाइल नंबर

iv. डिमांड नोटिस संख्या और तारीख

ये खबर भी पढ़ें : Big News: भिलाई स्टील प्लांट, इंडियन पोस्टल बैंक और बजाज फाइनेंस में एमओयू साइन, अब मजदूरों का 10 लाख का बीमा