Suchnaji

EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप

EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप
  • सेवानिवृत कर्मचारी अपना जीने का सहारा इफडी तोड़वाकर ईपीएफओ में जमा कर चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) को लेकर एक और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) के लिए पैसा जमा करने और चेक वापस किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ताजा मामला सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से सामने आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension: पेंशनर्स की तरफ से EPFO-सरकार पर आ रही ये बड़ी बात

AD DESCRIPTION

भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर ईपीएफओ को लेकर खासा नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि ईपीएफओ (EPFO) के द्वारा हायर पेंशन के नाम पर ली गई राशि बीएसपी कर्मचारियों को वापस की जा रही है, उनके द्वारा यह दलील दी जा रहा है कि बीएसपी के कर्मचारी और अधिकारी का न्यूनतम वेतन तय मानक 15000 से अधिक होने के कारण वे इस सुविधा के दायरे में नहीं आते हैं। अर्थात हायर पेंशन के हकदार नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें :  वेलफेयर काउंसिल ऑफ़ गोंड समाज का मंत्र ‘एक रोटी कम खाओ-बच्चों को पढ़ाओ’, IAS, IPS, जज पर नज़र

वाट्सएप ग्रुप पर शेयर किए गए पोस्ट में कितनी सच्चाई यह है यह तो ईपीएफओ ही पुष्टि कर सकता है। 15000 वाली बात पहली बार सामने आ रही है। ऐसी भ्रम की स्थिति में ईपीएफओ को जल्द ही तस्वीर को स्पष्ट कर देना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को सच्चाई पता चल सके।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनभोगी श्रम मंत्री को हराने की बिछा रहे बिसात, NOTA की बात

कर्मचारियों के सामने विकट परिस्थिति  

वहीं, पोस्ट में आगे लिखा गया है कि अब कर्मचारियों के सामने विकट परिस्थिति निर्मित हो गई है, क्योंकि हायर पेंशन मिलने से सेवानिवृत्ति के बाद की जिंदगी का सहारा उपलब्ध हो जाएगा। यही सोच कर कई सेवानिवृत कर्मचारी अपना जीने का सहारा इफडी तोड़वाकर ईपीएफओ में जमा कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनभोगी श्रम मंत्री को हराने की बिछा रहे बिसात, NOTA की बात

एफडी भी गई और उस दौरान उनका ब्याज भी नहीं मिलेगा

ऐसे में एफडी भी गई और उस दौरान उनका ब्याज भी नहीं मिलेगा। वर्तमान कर्मचारी अपने एनआरएल के रूप में सीपीएफ लोन लेकर पैसे का इंतजाम किए थे। इस उम्मीद से की जीने का एक सहारा हो जाएगा, परंतु इससे ईपीएफओ को क्या फर्क पड़ता है। उन्होंने एक ही झटके में इस पर पानी फेर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला पेंशनर्स की जुबानी

ईपीएफओ की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं  

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें तैर रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि ईपीएफओ की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और संबंधित विभाग भी पूरे मामले से अनभिज्ञ हैं। कोई भी स्थिति स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: EPFO कार्यालय के बाद अब कलेक्टर को पेंशनर्स ने घेरा