
- पेंशनभोगी ने कहा-अगर विपक्षी सांसद सरकार से मांग करते हैं कि हमें न्यूनतम पेंशन देने के लिए उनकी पेंशन कम की जाए, तो यह सही कदम हो सकता है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस 95) के तहत लाखों पेंशनभोगियों की न्यूनतम पेंशन राशि में वृद्धि की मांग एक बार फिर की गई है। सांसद सुप्रिया सूले (Supriya Sule) ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डाक्टर मंसुख मांडविया (Union Labor and Employment Minister Dr. Mansukh Mandaviya) को पत्र लिखकर पेंशनभोगियों का दर्द साझा किया है।
लंबे समय से लंबित मांग को दोहराने के लिए पत्र लिखा गया है। मांग यह है कि न्यूनतम पेंशन का भुगतान कोष पर अर्जित ब्याज के उच्च प्रतिशत पर किया जाए। इस संबंध में प्राप्त अभ्यावेदन को भी भेजा गया है।
सुप्रिया सुले ने मंत्रालय से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया है कि उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। इसके अतिरिक्त, मुद्रास्फीति और जीवन-यापन की लागत को ध्यान में रखते हुए पेंशन में नियमित वृद्धि का प्रावधान भी पेश किया जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: एथिकल स्टील का नारा, सीटू ने ये भी जोड़ा
एक पेंशनभोगी असित चौधरी ने कहा-अगर विपक्षी सांसद सरकार से मांग करते हैं कि हमें न्यूनतम पेंशन देने के लिए उनकी पेंशन कम की जाए, तो यह सही कदम हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: सामग्री प्रबंधन के 42 कर्मचारी पुरस्कृत
पेंशनर सनत रावल ने कहा-ईपीएस-95 पेंशनभोगियों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) बढ़ाने के लिए प्रतिनिधित्व करने के लिए सुप्रिया सुले, सांसद, लोकसभा को बहुत-बहुत धन्यवाद। शुभकामनाएं। एनएसी जिंदाबाद।
मनोतोष डे लिखते हैं कि ऐसे अनोखे भारत में सब कुछ संभव है। बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधेगा? हमारे निरंकुश देश में किसी सकारात्मक चीज की उम्मीद मत कीजिए। ईपीएस 95 पेंशनभोगी (EPS 95 Pensioners) ने 31 साल तक अधिकारी ग्रेड में एक सीपीएसयू में सेवा की। प्रति माह 1260 रुपये की मामूली पेंशन राशि मिल रही है।