Suchnaji

EPS 95 Pension: पेंशन को लेकर EPFO और सरकार को 4 सुझाव, पेंशन योग्य वेतन सीमा में संसोधन से बढ़ेगा पैसा

EPS 95 Pension: पेंशन को लेकर EPFO और सरकार को 4 सुझाव, पेंशन योग्य वेतन सीमा में संसोधन से बढ़ेगा पैसा
  • सरकार को पिछले संशोधन यानी 1.9.2014 से मुद्रास्फीति और वेतन वृद्धि में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पेंशन योग्य वेतन सीमा को संशोधित करना चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) को लेकर बवाल थम नहीं रहा है। सरकार और पेंशनभोगियों के बीच सीधी लड़ाई हो रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization) पर गुस्सा उतारा जा रहा है। सरकार से बड़े आश्वासन की उम्मीद थी, जो मिली नहीं। अब पेंशनर्स खुद सरकार को कई सुझाव दे रहे हैं, जिससे पेंशनभोगियों को लाभ मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन और लोकसभा चुनाव: पेंशनभोगी बोले-हम स्किल धारी हैं भिखारी नहीं…

AD DESCRIPTION

पेंशनर्स आंदोलन से जुड़े रामकृष्ण पिल्लई ने सुझाव दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से लिखा-मेरे हिसाब से ईपीएस 95 पेंशन के लिए सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए। क्या-क्या पहल हो सकती है, इसको 4 बिंदुओं में समझाया गया है। उद्देश्य यही है कि पेंशनभोगियों का भला हो सके।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: कब-किसे और कैसे मिलेगी विधवा, विधुर पेंशन, पढ़िए EPFO की गाइडलाइन

4 प्वाइंट में समझिए ईपीएस 95 पेंशनर्स का कैसे हो सकता है भला

(1) सरकार को पिछले संशोधन यानी 1.9.2014 से मुद्रास्फीति और वेतन वृद्धि में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पेंशन योग्य वेतन सीमा को संशोधित करना चाहिए।

(2) कल्याणकारी उपाय के रूप में बजटीय सहायता के साथ बुजुर्ग पेंशनभोगियों को कुछ राहत देने के लिए न्यूनतम पेंशन को संशोधित किया जाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : आप मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। बस UAN में आपका KYC अपडेट होना जरूरी है। ईपीएफओ सदस्य ध्यान दें।

(3) नवीनतम स्थिति का पता लगाने के लिए फंड का एक्चुरियल मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

(4) ईपीएस फंड (EPS fund) को अधिक रिटर्न देने वाले साधनों में निवेश किया जाना चाहिए। इससे शुरुआती सेवानिवृत्त लोगों की मृत्यु के कारण, सरकार का सब्सिडी बोझ धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : आप मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। बस UAN में आपका KYC अपडेट होना जरूरी है। ईपीएफओ सदस्य ध्यान दें।