Suchnaji

EPS 95 Pension: 16 फरवरी तक उच्च पेंशन और न्यूनतम पेंशन का हल नहीं निकला तो समझो भैंस गई पानी में…

EPS 95  Pension: 16 फरवरी तक उच्च पेंशन और न्यूनतम पेंशन का हल नहीं निकला तो समझो भैंस गई पानी में…
  • पेंशनरों की समग्र एकजुटता से ही सरकार से सकारात्मक पहल की आशा की जा सकती है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) और न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की मांग को लेकर सोशल मीडिया का पारा चढ़ा हुआ है। सरकार द्वारा दिए जा रहे आश्वासन से खासा नाराजगी है। हर कोई भड़ास निकाल रहा है। आचार संहिता लगने का डर सता रहा है। यह कहा जा रहा है कि आचार संहिता लगने से पहले फैसला नहीं हुआ तो भारी नुकसान पेंशनर्स को होगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: तिलमिलाए पेंशनर्स ने कहा-EPFO के पूरे विभाग को करें बर्खास्त, पेंशन सूत्र में हो संशोधन

AD DESCRIPTION

16 फरवरी तक यदि उच्च पेंशन और न्यूनतम पेंशन का हल नहीं निकल पाया तो समझो भैंस गई पानी में। आचार सहिंता की तदर्थ तिथि यही बताई जा रही है। इसके पहले 31 जनवरी 2024 से सांसद में वजट सत्र आरंभ हो रहा है और 5 और 8 फरवरी 2024 को MoLE से संबंधित विषय पर क्रमशः राज सभा और लोकसभा में संसदीय प्रश्नोत्तरी के लिए समय मुकरर किया गया है…। पेंशन के मुद्दे पर सरकार के मन्तव्य की सही सही जानकारी इसके बात ही संभव हो सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें : ESIC NEWS: 58 ट्रांसजेंडर संग 16 लाख श्रमिक रजिस्टर्ड, आपको भी मौका

यह बात को सोशल मीडिया पर Anil Kumar Namdeo ने पोस्ट किया है। उनका कहना है कि EPS 95 के जुझारू साथियों को अपनी रणनीति तदानुसार तय कर लेना उचित होगा।

लोकसभा के चुनाव अप्रैल 2024 होने की अधिसूचना तदर्थ रूप जारी की जा चुकी है। अब पेंशनरों की समग्र एकजुटता से ही सरकार से सकारात्मक पहल की आशा की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने पेंशनर्स से कही बड़ी बात, पढ़िए EPS 95 हायर पेंशन, एरियर, जमा राशि, BSP का डिटेल

इसी तरह एक अन्य पोस्ट पर पेंशनर्स ने लिखा-किसके लिए epfo खड़ा है? सामाजिक सुरक्षा के बारे में कभी नहीं सोचें, बल्कि केवल सामाजिक आपदा के बारे में सोचें! वे हमेशा बूढ़े लोगों की मौत का सपना देखते हैं। एक बार वे देश की कार्यकारी शक्ति थे!

ये खबर भी पढ़ें : हे भगवान हमें अपने पास बुला ले, सरकार-EPFO के लिए छोड़ देंगे EPS 95 पेंशन का 1000 रुपए…!