
- देश के 78 लाख वृद्धजनों की दुआएं लें। EPS 95 के सदस्यों की आर्थिक स्थिति खराब। प्रति माह 1000 से 2500 पेंशन मिल रही है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। देश के लाखों पेंशनभोगियों की मांग है कि उनकी न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़ाकर 7500 रुपए की जाए। सरकार और विपक्ष पर लगातार दबाव डाला जा रहा है। विपक्षीय नेताओं से संपर्क साधा गया कि लोकसभा में सरकार को घेरें, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं निकला। सरकार मौन साधे हुए है।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: न्यूनतम पेंशन 7500+DA+ स्वास्थ्य सुविधा दें मोदी जी
पेंशनभोगी Rajendra P. Srivastava कहते हैं कि EPS 95 पेंशन योजना के सदस्यों के पेंशन बढ़ोत्तरी पर आर्थिक भार पड़ेगा, जबकि सदस्यों के नियोक्ता द्वारा सेवाकाल में प्रति माह अंशदान दिया गया है। और NAC द्वारा सरकार से पेंशन बढ़ोत्तरी के लिए मांग पत्र दिये गये है, यहाँ तक प्रधानमंत्री से NAC का प्रतिनिधि मंडल सांसद हेमामालिनी के साथ मिला और अनुरोध किया।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों का दर्द कब होगा खत्म
केवल आश्वासन दिया गया, जो आज तक पूरा नहीं किया गया। और सरकार ने सांसदों का वेतन भत्ता व पेंशन 22 माह पहले से बढ़ा लिया, जिससे देश की अर्थ व्यवस्था प्रभावित नहीं हो रहा है। जबकि इस मामले पर सभी सांसद एक है। प्रधानमंत्री अपने लोगों का वेतन भत्ता व पेंशन बढ़ा दिये तो अब अपना आश्वासन जो NAC team को दिये है, पूरा करें।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO को पेंशनभोगी क्यों गाली देते हैं, ये है 5 कारण
और देश के 78 लाख वृद्धजनों की दुआएं लें। यदि आप के लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो EPS 95 के सदस्यों की आर्थिक स्थिति कैसे ठीक होगी, जिन्हें प्रति माह 1000/- से 2500 पेंशन मिल रही है, जबकि लोगों ने अंशदान दिया है। पेंशनभोगी राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा-देश के बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन दें, जिससे आप का नारा सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास सार्थक हो सके।