
- ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एक अखिल भारतीय परीक्षा है, जिसे देश भर के आठ क्षेत्रों में अधिकृत और प्रबंधित किया जाता है।
अज़मत अली, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण (Steel Authority of India Limited) से बड़ी खबर है। अधिकारियों की भर्ती के लिए अब Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) का सहारा नहीं लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान
सेल बोर्ड ने तय किया है कि कंपनी खुद परीक्षा लेकर एमटीटी भर्ती करेगी। इलेक्ट्रिकल (Electrical), सिविल (Civil), मैकेनिकल (Mechanical), मेटलर्जी इंजीनियरिंग (Metallurgical Engineering) के पोस्ट पर सेल में एमटीटी की नियुक्ति होगी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन की स्प्रिंग टूटकर गिरी मजदूर के कंधे पर, बची जान
पिछले एक दशक से सेल में गेट के जरिए अधिकारियों की भर्ती हो रही थी। गेट एग्जाम के रिजल्ट के आधार पर सेल प्रबंधन इंटरव्यू लेकर भर्ती करता था। इससे कंपनी को यह नुकसान हो रहा था कि यहां कुछ लोग ज्वाइन करते थे। कुछ एक्सटेंशन लेकर चले जाते थे।
ये खबर भी पढ़ें: Placement Camp: 150 पदों पर नौकरी, 24 मार्च को डाक्यूमेंट लेकर आइए
इस बीच सेल में पद रिक्त रह जाते। इसका खामिया कंपनी को उठाना पड़ता। अब परीक्षा लेने के लिए सेंटर बनाने और पेपर आदि तैयार कराने का खर्च बढ़ेगा, लेकिन मैनपॉवर की समस्या का समाधान हो जाएगा। गेट के जरिए जो अच्छा नंबर लेकर आते हैं, वह सेल के बजाय दूसरी जगह चले जाते हैं। जो सेल आते हैं, वह टिकते नहीं।
इसलिए कंपनी को कठोर फैसला लेना पड़ा। परीक्षा खुद ही लेकर भर्ती की जाएगी और सेल के भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट में अधिकारियों के रिक्त पदों को भरना आसान होगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड
Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE)
इंजीनियरी में स्नातक अभिरुचि परीक्षा एक अखिल भारतीय परीक्षा है, जिसका आयोजन और संचालन गेट-समिति द्वारा भारत भर में स्थित आठ अंचलों में किया जाता है। Indian Institutes of Technology का प्रबंधन होता है।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) एक अखिल भारतीय परीक्षा है, जिसे देश भर के आठ क्षेत्रों में अधिकृत और प्रबंधित किया जाता है। यह परीक्षा GATE समिति द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड और शिक्षा विभाग की ओर से IISc और सात अन्य IIT के संकाय सदस्य शामिल होते हैं। GATE परीक्षा का उद्देश्य इंजीनियरिंग और विज्ञान जैसे विषयों में छात्रों के ज्ञान का परीक्षण करना है।
GATE स्कोरकार्ड का उपयोग कई PSU (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) द्वारा इंडियन ऑयल, गेल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम आदि में प्रतिष्ठित नौकरियों के लिए आवेदकों की भर्ती के लिए भी किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम
गेट परीक्षा के बारे में
गेट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो भारत के शीर्ष संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी आदि में मास्टर प्रोग्राम या पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग (एमई/एम.टेक) या विश्लेषण पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं। इस बार, परीक्षा का आयोजन IISc बैंगलोर द्वारा किया जा रहा है। और इसके फरवरी 2024 के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है।