Suchnaji

SAIL Durgapur Steel Plant में धमाका, जले 15 कर्मचारी…! वायरल फोटो ने मचाया दहशत, Suchnaji.com लाया सच

SAIL Durgapur Steel Plant में धमाका, जले 15 कर्मचारी…! वायरल फोटो ने मचाया दहशत, Suchnaji.com लाया सच
  • बांकुड़ा हादसे में 15 कर्मचारी झुलस गए थे। 5 कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचनाजी न्यूज, बांकुड़ा। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के बरजोरा स्थित एक स्टील कारखाने में भीषण हादसे की वजह से 15 कर्मचारी झुलस गए थे। कुछ की मौत की भी खबर आ रही है। 5 कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई है। दो दिन पूर्व हुए हादसे की फोटो अब तेजी से वायरल की जा रही है। यह तस्वीर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट की बताकर तेजी से वायरल की गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हॉयर पेंशन फॉर्मूला: लाखों का हिसाब फिर बिगड़ा, EPFO ने हटाया सर्कुलर

AD DESCRIPTION

सेल इकाई में हुए हादसे की फोटो समझकर शनिवार शाम से हर कोई फोन घन-घनाता रहा। Suchnaji.com ने दुर्गापुर स्टील प्लांट-डीएसपी के कर्मचारियों और अधिकारियों से हादसे के बारे में बात। हर कोई यह सुनकर हैरान था। प्लांट में हादसे और कर्मचारियों के झुलसने को लेकर वे भी पूछताछ करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला के साथ Bokaro Steel Plant का अतिरिक्त कामकाज संभालेंगे डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक

प्लांट से अस्पताल तक कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इसी बीच एसडब्ल्यूएफआई के महासचिव ललित मोहन मिश्र से जानकारी मिली कि, दुर्गापुर स्टील प्लांट में कोई हादसा नहीं हुआ है। यहां सब सुरक्षित हैं। 30 मई को बांकुड़ा में हादसा हुआ है। वहां 15 कर्मचारियों के झुलसने की खबर आई थी। वायरल हो रही फोटो वहीं की होगी।

ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो…! BSP प्लेट मिल के श्रमिकों को मिला गिफ्ट

ललित मोहन मिश्र से पुष्टि होने के बाद इंटरनेट को खंगाला गया तो तस्वीर साफ हो गई। बांकुड़ा हादसे के बारे में खबर दिखी। साथ ही वायरल फोटो से एक सुराग मिला। घायलों को जिस वाहन से अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसका नंबर फोटो में स्पष्ट रूप से दिखा। आरटीओ नंबर से भी पुष्टि हो गई कि वाहन बांकुड़ा से है। इस तरह सेल कर्मचारियों के बीच वायरल हो रही तस्वीर की हकीकत भी सामने आ गई।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant में नहीं होने देंगे रिश्वतखोरी, खुली ज्ञान की तिजोरी

बताया जा रहा है कि प्राइवेट फैक्ट्री के ब्लास्ट फर्नेस में धमाका होने से हॉट मेटल की चपेट में कर्मचारी आ गए थे। जान बचाने के लिए चीख-पुकार से कारखाना गूंज उठा था। घायलों को दुर्गापुर के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार भी चल रहा है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि दुर्गापुर से किसी ने फोटो वायरल किया, जिसे सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट का मान लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: EPFO की नोटिस ने बढ़ाया SAIL का टेंशन, तैयार रखिए डाक्यूमेंट

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117