Suchnaji

वित्त वर्ष 2023-24: भिलाई स्टील प्लांट ने 3 तिमाही में उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

वित्त वर्ष 2023-24: भिलाई स्टील प्लांट ने 3 तिमाही में उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा
  • मॉडेक्स यूनिट ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.98 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया है।
  • वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में दर्ज 1.90 मिलियन टन उत्पादन रिकॉर्ड को पार किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) ने वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 की तीन तिमाही, अप्रैल से दिसंबर की अवधि में उत्पादन के लगभग सभी क्षेत्रों में रिकॉर्ड प्रदर्शन दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के RCL में सेफ्टी वीक: सेल्फी, कठपुतली, कविता, पोस्टर और रंगोली पढ़ा रही सुरक्षा का पाठ, देखिए फोटो

AD DESCRIPTION

संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (Coke Oven and Coal Chemical Department) ने अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रति दिन 774 ओवन की पुशिंग दर दर्ज करते हुए वर्ष 2010-11 की इसी अवधि में दर्ज प्रतिदिन 768 ओवन पुशिंग दर को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: SEWA ने 10 जनवरी तक बढ़ाई एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम का विकल्प भरने की तारीख

इसके साथ ही अब तक का सर्वश्रेष्ठ ड्राई ब्लास्ट फर्नेस कोक प्रोडक्षन 2.37 मिलियन टन दर्ज कर, वर्ष 2010-11 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 2.35 मिलियन टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : राजनांदगांव हाफ मैराथन 2024: Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों ने लहराया जीत का परचम

सिंटर प्लांट-3 (Sinter Plant – 3) ने अप्रैल से दिसंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 4.35 मिलियन टन सिंटर उत्पादन दर्ज करते हुए वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 3.91 मिलियन टन सिंटर उत्पादन को पीछे छोड़ा।

संयंत्र ने वर्ष 2010-11 की अप्रैल से दिसंबर अवधि में दर्ज 4.27 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन की तुलना में 4.37 मिलियन टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया।

 ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL E0 Exam पॉलिसी में 5 बदलाव, नकल,इंटरव्यू में तकरार पर 2 परीक्षा से होंगे बाहर

हॉट मेटल उत्पादन में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में संयंत्र द्वारा कुल हॉट मेटल उत्पादन में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। संयंत्र की मॉडेक्स यूनिट, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.98 मिलियन टन उत्पादन दर्ज कर, वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में दर्ज 1.90 मिलियन टन उत्पादन रिकॉर्ड को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant SC-ST एम्प्लाइज एसोसिएशन ने समस्याओं का खोला पिटारा, सीजीएम बोले-करेंगे समाधान

सर्वश्रेष्ठ क्रूड स्टील उत्पादन

संयंत्र ने वर्ष 2010-11 की अप्रैल से दिसंबर अवधि में दर्ज 3.98 मिलियन टन की तुलना में 4.14 मिलियन टन का सर्वश्रेष्ठ क्रूड स्टील उत्पादन भी दर्ज किया। इसके तहत संयंत्र की मॉडेक्स यूनिट, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस 3) द्वारा अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि में उत्पादित सर्वश्रेष्ठ 2.51 मिलियन टन कास्ट स्टील उत्पादन भी शामिल है, जो कि वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 2.18 मिलियन टन कास्ट स्टील उत्पादन से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : Railway Big News: अरुणा नायर ने रेलवे बोर्ड के सचिव का पदभार संभाला

फिनिश्ड स्टील उत्पादन    

संयंत्र ने अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 3.51 मिलियन टन फिनिश्ड स्टील उत्पादन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 3.21 मिलियन टन फिनिश्ड स्टील उत्पादन को पीछे छोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोयला और  PCM तेल का उपयोग कम, वेस्ट हीट से बिजली प्रोडक्शन  15.9% बढ़ा, 48.2 करोड़ की बचत

सर्वश्रेष्ठ 3.87 मिलियन टन सेलेबल स्टील उत्पादन दर्ज

संयंत्र ने फिनिश्ड स्टील उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। संयंत्र ने अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 3.87 मिलियन टन सेलेबल स्टील उत्पादन दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 3.42 मिलियन टन सेलेबल स्टील उत्पादन को पार किया। संयंत्र ने सेलेबल स्टील उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: इन सेक्टर एरिया के घरों में नहीं आएगा पानी, BSP करेगा सप्लाई बंद, पढ़िए वजह

सेलेबल स्टील लोडिंग

भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से दिसंबर 2023 अवधि के दौरान सर्वश्रेष्ठ 3.85 मिलियन टन सेलेबल स्टील लोडिंग कर, वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 3.46 मिलियन टन सेलेबल स्टील लोडिंग को पीछे छोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें : RFID BIG NEWS: बगैर सर्कुलर BSP कर्मचारियों की फोटो खींच रही निजी एजेंसी, गोपनीयता भंग

डायरेक्ट डिस्पैच में रिकॉर्ड

इसके तहत अप्रैल से दिसंबर 2023 अवधि के दौरान डायरेक्ट डिस्पैच के लिए 2.06 मिलियन टन सर्वश्रेष्ठ सेलेबल स्टील लोडिंग भी शामिल है, जो कि वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में 1.87 मिलियन टन सेलेबल स्टील लोडिंग से कहीं अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : MA Durg के अध्यक्ष बने डाक्टर राजू भैसारे, संतोष नशीने सचिव, सेक्टर 9 हॉस्पिटल का दबदबा