
- सीटू सहायक महासचिव ने भेजा प्रबंधन को पत्र।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) से लगातार चोरी की वारदात पर सीटू ने सख्त रूप अपना लिया है। उच्च प्रबंधन की ढिलाई के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया है। रेल मिल के दो कर्मचारियों की बाइक अस्पताल की पार्किंग से गायब हुई है। दोनों बाइक सोमवार 4 बजे तक नहीं मिल सकी थी। कोतवाली में एफआइआर दर्ज हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के आयरन ओर माइंस राजहरा में समर कैंप शुरू, बच्चों की लगी खेल पाठशाला
सीटू के सहायक महासचिव जोगा राव ने कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन, कार्यपालक निदेशक संकार्य, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन, महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विभाग, महाप्रबंधक अस्पताल प्रबंधन, महाप्रबंधक संकार्य को पत्र लिखा है।
जोगा राव की बाइक CG07 LH 1917 होंडा शाइन जो 23 मई को दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास सेक्टर 9 अस्पताल कैजुअल्टी पार्किंग से चोरी हो गई थी, जिसकी मोखिक शिकायत अस्पताल प्रबंधन, IR से की। कोतवाली सेक्टर 6 में FIR भी किया है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP ने बोलानी माइंस के स्कूल सौंपे DAV को
25 मई को रेलमिल कर्मी राजेंद्र प्रसाद की टीवीएस बाइक CG07 AC 4454 भी सेक्टर 9 हॉस्पिटल पार्किंग परिसर से दोपहर 12:00 से 1:00 बजे के बीच चोरी हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएफओ, ट्रेड यूनियन ऊंची दुकान-फीका पकवान
रुक सकती थी अस्पताल से गाड़ियों की चोरी
सीटू के सहायक महासचिव टी जोगा राव ने कहा कि सेक्टर 9 अस्पताल पार्किंग परिसर से लगातार गाड़ियां चोरी हो रही है और इसकी जानकारी आईआर एवं अस्पताल प्रबंधन को भी दी जा रही है। लेकिन इन सबके बाद भी ना ही पार्किंग एरिया में गार्ड रखा गया। न हीं सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने टाउनशिप में 4 मकान कब्जेदार से कराया खाली, अब FIR की तैयारी
और ना ही ठेका चालू किया जा सका हैं। कुल मिलाकर अगर कर्मचारी अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा मित्र बंधुओं को देखने जाता है या अपना ईलाज़ करवाने आता है और उसकी गाड़ी पार्किंग एरिया से चोरी होती है तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पीएम, नेता और EPFO को नहीं बख्श रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी
सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कम से कम जब तक स्टैंड का ठेका नहीं होता तब तक कैमरा एवं गार्ड की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है और चोरी हो जाने के बाद कोई जवाब भी नहीं दे रहा है। आखिर आम कर्मचारी करे तो क्या करें।
एक हफ्ता में शुरू हो सकता है वाहन स्टैंड
चर्चा के दौरान प्रबंधन की ओर से कहा गया कि पिछले वाहन स्टैंड को लेकर बहुत सी समस्याएं खड़ी हुई थी। इसके बाद से वाहन स्टैंड का नए ठेका के संदर्भ में कार्य किया जा रहा है। यह अंतिम चरण में है। एक हफ्ते में वाहन स्टैंड शुरू हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को मिली नई सौगात, बीएसपी के भावी डीआइसी ने किया उद्घाटन
सभी वाहन स्टैंड में लगाएं गार्ड और सीसीटीवी कैमरा
सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने कहा-अस्पताल परिसर में अस्पताल के कर्मचारी की गाड़ियों की सुरक्षा के लिए सीटू ने वाहन स्टैंड में गार्ड रखे जाने की मांग की थी। तदानुसार प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में अस्पताल के कर्मचारी एवं डॉक्टर के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की। और वहां पर बाकायदा गार्ड की व्यवस्था की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय जेल दुर्ग: सजा भुगत रहे बंदी जेल में सीख रहे रोजगार की कला
जब अस्पताल भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारीयों के लिए बना हुआ है और कर्मी यहां इलाज कराने आते हैं तो इस स्थिति में संयंत्र के कर्मचारी एवं उनके परिजनों के गाड़ियों के लिए गार्ड की व्यवस्था किया जाए। जब तक वाहन पार्किंग की सुरक्षित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती।