
- बूम लिफ्टर के प्रयोग से लोग सुरक्षित तरीके से काम कर सके।
- कम समय में मेंटेनेंस कार्य करने में सफल रहे।
- उम्मीद है इसी तरीके से आगे भी सुरक्षित तरीके से कार्य किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में पहली बार बूम लिफ्टर से ट्रांसमिशन लाइन का मेंटेनेंस किया गया। कार्मिकों ने टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
मंगलवार को बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में नई टेक्नालजी से कार्य करने वाला बूम लिफ्टर, ट्रांसमिसन लाइन के मैंटेनेंस में इश्तेमाल किया गया। 132 केवी टावर (ट्रांसमिशन टावर) में ऊंचाई पर चढ़कर मेंटेनेंस कार्य किया जाता है। जिसमें सुरक्षा की नज़र से ऊंचाई से गिरने का खतरा बना हुआ रहता है।
बूम लिफ्टर के प्रयोग से लोग सुरक्षित तरीके से और कम समय में मेंटेनेंस कार्य करने में सफल रहे। उम्मीद है इसी तरीके से आगे भी सुरक्षित तरीके से कार्य किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को नई सौगात दी बीएसपी के भावी डायरेक्टर इंचार्ज ने, पढ़ें
यह कार्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार गोंड, उप महाप्रबंधक भास्कर चन्द्र शल, सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार हेंब्रम, कनीय प्रबंधक एस.आर.रजक और सीनियर ओपेराटीव पंकज कुमार और अन्य स्टाफगण के सहयोग से सफलतापूर्वक करवाया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो इस्पात संयंत्र में रोको-टोको अभियान, धरे गए कर्मचारी-अधिकारी