बीएसपी के पूर्व सीजीएम अजय बेदी लापता, पढ़ें पूरा मामला

Former BSP CGM Ajay Bedi missing, read the case
अजय बेदी प्रयागराज गए थे। लेकिन, फोन बंद होने की वजह से परिवार में कोहराम मच गया था। तरह-तरह की आशंका जाहिर की जाने लगी थी।
  • परिवार वालों से अजय बेटी का संपर्क हो गया है। फोन खराब होने की वजह से खबर नहीं कर पाए थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से बड़ी खबर है। वायर एंड रॉड मिल के पूर्व सीजीएम अजय बेदी शुक्रवार दोपहर 3 बजे से लापता थे, अब सुराग मिल गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

परिवार की तरफ से भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई थी। भट्ठी थाने के टीआई राजेश साहू का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है। परिवार से संपर्क टूट गया था, जिसकी वजह से ऐसी स्थिति बनी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार

परिवार वालों से अजय बेटी का संपर्क हो गया है। फोन खराब होने की वजह से खबर नहीं कर पाए। वहीं, परिवार के करीबियों का कहना है कि इमरजेंसी में अजय बेदी को शहर से बाहर जाना पड़ा। रास्ते में फोन खराब होने से बंद हो गया। इस बात की खबर घर वालों को नहीं दे सके।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

इधर-परिवार वाले तनाव में आ गए। खोजबीन में जुट गए। शुक्रवार रात में भट्ठी थाने में रिपोर्ट की गई। पुलिस कर्मियों ने फोन को ट्रेस करना शुरू किया। शनिवार दोपहर तक इंतजार करने की बात कही। इसी बीच अजय बेटी ने किसी व्यक्ति के फोन से परिवार वालों से बातचीत किया। खबर मिलते ही परिवार वालों ने राहत की सांस ली।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

पूर्व सीजीएम की दो बेटिया हैं। खबर लगते ही वह भी भिलाई पहुंच गईं। अजय बेटी घर लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि अजय बेदी प्रयागराज गए थे। लेकिन, फोन बंद होने की वजह से परिवार में कोहराम मच गया था। तरह-तरह की आशंका जाहिर की जाने लगी थी।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित