Suchnaji

गुरु घासीदास जयंती 2023: सतनामी समाज के साथ पूर्व CM भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र ने किया पूजा, EVM पर कही ये बात

गुरु घासीदास जयंती 2023: सतनामी समाज के साथ पूर्व CM भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र ने किया पूजा, EVM पर कही ये बात
  • गुरु के बताएं मार्ग पर चलने से ही जीवन सार्थक होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई।  गुरु घासीदास जयंती 2023: सतनामी समाज के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), विधायक देवेंद्र देवेंद्र (MLA Devendra Yadav) ने भिलाई में पूजा किया। समाज के सदस्यों के साथ बाबा के बताए रास्ते पर चलने की बात कही। सीएम ने कहा बाबा संदेश ही समाज के लिए आज बहुत जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें : Gautam Adani: अडानी ग्रुप का NDTV के बाद अब IANS न्यूज एजेंसी पर कब्जा, मीडिया पर पकड़ मजबूत

AD DESCRIPTION

मीडिया के सवालो ंका जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने कहा-आज हर तरफ ईवीएम को लेकर चर्चा हो रही है। लोगों में चर्चा ईवीएम मशीन के अंदर है क्या? कई लोग असंतुष्ट हैं कि हमने वोट डाला हमारा वोट कहां गया। कई जगह वोट ज्यादा तो कई जगह मशीन खराब होने की शिकायत आ रही है। सभी की शंका दूर करने एक बार मत पत्र से मतदान होना चाहिए। सांसदों के निलंबन पर कहा कि आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : जब CM विष्णु देव साय बोले-आ ऐती आ, उहां का खड़े हस, मोर कोती आ…

गुरु घासीदास जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। सेक्टर 6 सतनाम भवन में सतनामी समाज के प्रभुत्वजनों ने भव्य आयोजन किया। लगातार तीन दिन से चल रहे पूजा पाठ और शोभायात्रा से लेकर अन्य कार्यक्रम हुए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners क्यों 7500 रुपए ही मांग रहे पेंशन, पढ़िए भगत सिंह कोश्यारी रिपोर्ट, EPFO का स्टैंड

इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। गुरू गद्दी पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें प्रमाण किए। सत्य के प्रतिक जैतखाम में दीप प्रज्जवलित कर आरती की और गुरू घासीदास जी को प्रमाण किए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: EPFO किसका भविष्य सुधारने के लिए बना, 1 हजार रुपए की पेंशन में परिवार का कल्याण…?

समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल में यहां बाबा का आशीर्वाद लेने आता हूं। मेरा सौभाग्य है, जो आप लोगों की सेवा का मौका मिला और इस बार भी आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया। बाबा गुरू घासीदास जी हम सब ही नहीं पूरे मानव जाति को सत्य का मार्ग दिखाएं हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बीच सड़क जिंदा गाय को नोच खा रहे थे कुत्ते, कोई नहीं रुका, मोहम्मद उमर ने बचाई जान, जोगा राव बने भाई जान

मानव जीवन के सार को बहुत ही सरलता से बताएं है। समाज के दुष्प्रथाओं को भी गुरूदेव ने बताया है ताकि हम उन चीजों से दूर रहे। बाबा के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चले। मनखे मनखे एक समान का संदेश उन्होंने दिया है और हम सब को भी अपने गुरू के बताए मार्ग पर चलना होगा। तभी हमारे जीवन सार्थक होगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल से पहले बवाल: बायोमैट्रिक कर सकता है आग में घी का काम,  BSP में संयुक्त मोर्चा सड़क पर