Financial Data ABP 2025-26: सेल राउरकेला स्टील प्लांट ने जारी की वित्तीय डेटा एबीपी की बुक

Handbook on Financial Data ABP 2025-26 of SAIL Rourkela Steel Plant unveiled
निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी सेल, इस्को स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट आलोक वर्मा ने विमोचन किया।
  • राउरकेला स्टील प्लांट के साथ-साथ ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस की वार्षिक बिजनेस योजना (एबीपी) से संबंधित महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी शामिल है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) (Rourkela Steel Plant) के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) के कार्यालय में “वित्तीय डेटा एबीपी 2025-26 पर पुस्तिका” का अनावरण समारोह आयोजित किया गया, जो आरएसपी के लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के आयरन ओर माइंस राजहरा में समर कैंप शुरू, बच्चों की लगी खेल पाठशाला

इस कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी (डीआईसी) आरएसपी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी सेल, इस्को स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट आलोक वर्मा भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: समर कैंप में फुटबॉलर बनने का दिख रहा जुनून, आदिवासी लड़कियों का हौसला बुलंद

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके.बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), सुदीप पाल चौधरी तथा मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) आर दासगुप्ता तथा वित्त एवं प्रशासन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP ने बोलानी माइंस के स्कूल सौंपे  DAV को

अपने संबोधन में श्री वर्मा ने व्यापक पुस्तिका तैयार करने के लिए वित्त एवं लेखा विभाग के लागत एवं बजट अनुभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने संयंत्र के सभी परिचालन क्षेत्रों में सूचित निर्णय लेने में मजबूत वित्तीय आंकड़ों के महत्व को रेखांकित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएफओ, ट्रेड यूनियन ऊंची दुकान-फीका पकवान

कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक (वित्त एवं प्रशासन) लागत एवं बजट बीके सिंह द्वारा किया गया जिन्होंने आरएसपी सामूहिक के लिए एक रेडी रेकनर के रूप में पुस्तिका की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पीएम, नेता और EPFO को नहीं बख्श रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

उल्लेखनीय रूप से, “वित्तीय डेटा एबीपी 2025-26 पर पुस्तिका” जिसमें राउरकेला स्टील प्लांट के साथ-साथ ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस की वार्षिक बिजनेस योजना (एबीपी) से संबंधित महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी शामिल है, एक मूल्यवान संसाधन होगा, जो आरएसपी में कुशल और प्रभावी वित्तीय प्रबंधन में सहायता करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: पेंशनर बोले-युवा बचत करें, पोस्ट ऑफिस, LIC, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाएं पेंशन से बेहतर…?