
- अब सवतंत्र रूप से मजदूरों के मुद्दों पर फोकस करते हुए रणनीति तय की जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (Hindustan Steel Contract Labour Union) की आम सभा 19 जनवरी को तय की गयी है। हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (Hindustan Steel Contract Labour Union) की आम सभा, सम्मेलन 19 जनवरी को है। ठेका श्रमिकों का जमावड़ा होगा। आने वाले समय मे ठेका श्रमिकों के मुद्दों पर तमाम श्रमिकों को सांगठित करते हुए स्वतंत्र रूप गठन का संचालन करते हुए श्रमिकों की जायज मांगों को उठाते हुए उन्हें उनका वाजिब हक अधिकार दिलाने के लिए रूप रेखा तय की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई के महासचिव योगेश सोनी का कहना है कि न किसी के प्रभाव में, न किसी के दबाव में सीटू से एफिलेशन वापस किया गया है। इसके बाद अब सवतंत्र रूप से मजदूरों के मुद्दों पर फोकस करते हुए रणनीति तय की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल
सीटू संगठन ट्रेड यूनियन कम राज्य सरकार, केंद्र सरकार के खिलाफ राजनीती ज्यादा करता था। अब HITSU संगठन सिर्फ और सिर्फ मजदूरों से जुडी समस्याओ पर ही अपना फोकस व अपनी आवाज बुलंद करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
आम सभा सेक्टर 1 पार्क (एसबीआई बैंक के समीप) में सुबह 11:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक रखी गयी है। इस सम्मेलन/आम सभा में संघ के निर्वाचन सहित वार्षिक विवरण 2022-23 का अनुमोदन आदित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। संगठन की मजबूती पर रणनीति तय की जाएगी।