Suchnaji

हाउस लीज: BSP OA के प्रयासों से 378 लीजधारकों को मिला लीज डीड रजिस्ट्रेशन का तोहफा

हाउस लीज: BSP OA के प्रयासों से 378 लीजधारकों को मिला लीज डीड रजिस्ट्रेशन का तोहफा
  • नगर सेवा विभाग के लीज सेक्शन के द्वारा 550 से अधिक लीज डीड की स्क्रुटनी संपन्न की जा चुकी है तथा 378 लीज डीड का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ऑफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) के प्रयासों से 378 लीजधारकों की लीज डीड रजिस्ट्रेशन (Lease Deed Registration) कराई जा चुकी है। ओए का कहना है कि अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में 4500 लीज धारकों के लीज डीड का पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें ओए-बीएसपी तथा हाऊसलीज समन्वय समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

टैंकर, दमकल और 20 लीटर का जार बुझा रहा प्यास, मरौदा टैंक से डायरेक्ट पाइपलाइन जुड़ेगी, नल में कल से आएगा पानी

AD DESCRIPTION

ओए-बीएसपी (OA – BSP) के द्वारा हेल्प डेस्क (Help Desk) की सुविधा प्रारंभ किया गया, जिसके माध्यम से 1300 से अधिक लीजधारकों का लीज डीड तैयार किया गया है। नगर सेवा विभाग (City Services Department ) के लीज सेक्शन के द्वारा 550 से अधिक लीज डीड की स्क्रुटनी संपन्न की जा चुकी है तथा 378 लीज डीड का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर भिलाई की शाम होगी खास, कला मंदिर में एक शाम-श्याम के नाम, आप भी आइए

ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर (OA President Narendra Kumar Banchhor) एवं महासचिव परविंदर सिंह (General Secretary Parvinder Singh) तथा उनकी टीम ने लीजधारकों के लीज डीड रजिस्ट्रेशन (Lease Deed Registration) को गति देने हेतु बीएसपी (BSP) के नगर सेवाएं विभाग से तथा बीएसपी के उच्च प्रबंधन से चर्चा कर नगर सेवाएं विभाग को अतिरिक्त मानव संसाधन उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया है। जिससे नगर सेवाएं विभाग में लीज डीड जांच का कार्य द्रुत गति से किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कार खरीदने वालों की संख्या 1 साल में एक तिहाई बढ़ी, रायपुर में 8,143 और दुर्ग जिले में बिकी 3,515 कार

ज्ञात हो कि लीज डीड रजिस्ट्रेशन के लिए नगर सेवा विभाग (City Services Department )के 6 अधिकारियों को पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney ) देकर प्राधिकृत किया गया है, जो रजिस्ट्रार ऑफिस (Registrar Office) में जाकर संबंधित लीज धारी के रिकॉर्ड में अपना हस्ताक्षर कर संपूर्ण कार्यवाही को संपादित करते हैं।

उल्लेखनीय है कि ये सभी 6 अधिकारी जिन्हें पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney ) मिला है। वे प्रतिदिन अपने ड्यूटी के दौरान फर्स्ट हाफ (First Half) में अपने संबंधित विभाग का कार्य संपादन कर सेकंड हाफ में ही रजिस्ट्रार ऑफिस (Registrar Office), दुर्ग मे लीज डीड पंजीयन के लिये उपलब्ध रहते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद अब तक के प्राप्त आंकड़े निश्चित रूप से प्रसंशनीय है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में डेंगू, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने CM, विधायक, मेयर को लिया लपेटे में

प्रकरणों की अधिकता के चलते इसके शीघ्र निराकरण हेतु ये प्राधिकृत अधिकारी ड्यूटी के प्रथम हॉफ में इन लीज डीड जांच व हस्ताक्षर के कार्य को संपादित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन अधिकारियों के कार्य की अधिकता को देखते हुए ओए-बीएसपी (OA- BSP) के निवेदन को स्वीकार करते हुए बीएसपी प्रबंधन ने 04 अतिरिक्त सेवानिवृत्त कार्मिकों (Retired Employee) को इस कार्य हेतु संलग्न किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में कर्मचारी की मौत, मुंह से आ रहा था झाग

नगर सेवा विभाग (City Services Department ) से प्राप्त सूचना के अनुरूप लीजधारकों को लीज डीड रजिस्ट्रेशन से पहले पुराने बकाया राशि का भुगतान करना होगा, उसके बाद ही लीज डीड रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही को अग्रेषित किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: महिला अपराध से जुड़े लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

विदित हो कि इस प्रकार के लीज धारकों में रुपये 10,000 से 1,00,000 तक के बकाया के मामले सामने आये हैं। नगर सेवाएं विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 50 लीज धारियों को उनके बकाया राशि के कारण वापस किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: प्रेजेंटेशन के झांसे में न फंसे NJCS, 25 नेता को भेजा बोनस फंड का ब्यौरा

लीज डीड रजिस्ट्रेशन (lease deed registration) के संदर्भ में कई लीजधारकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। वर्तमान में लीजधारकों की लगभग चार श्रेणियां है जिनमें प्रथम आबंटित लीजधारक, प्रथम आवंटी लीजधारक के मृत्यु के पश्चात बीएसपी के रिकार्ड में वैधानिक रूप से पारिवारिक वारिस को हस्तांतरित लीजधारक, बीएसपी के रिकार्ड में कानूनी रूप से हस्तांतरित लीजधारक तथा अन्य लीजधारक शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS से ढिलाई, SAIL में टाल-मटोल की नीति आई, क्या होगी आर-पार की लड़ाई

वर्तमान में लीज डीड के पंजीयन में सर्वप्रथम ऐसे लीज धारकों को प्राथमिकता दी जा रही है जो प्रथम आवंटी लीज धारक हैं तथा जिनके सभी दस्तावेज उपलब्ध एवं सही हैं। इनको पहले प्राथमिकता दी जा रही है। अन्य वर्ग के लीजधारकों के लीज डीड पंजीयन की कार्यवाही बाद में प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु प्रारूप निर्धारण के लिए कानूनी सहायता प्राप्त की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में डेंगू, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने CM, विधायक, मेयर को लिया लपेटे में

लीज डीड पंजीयन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र (Officers Association Bhilai Steel Plant) के पदाधिकारी बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) एवं रजिस्ट्रार आफिस (Registrar Office) दुर्ग से निरंतर संपर्क कर निरंतर समन्वय किया जा रहा है।

विदित हो कि लीज डीड पंजीयन से संबंधित कार्य हेतु दो हेल्प डेस्क का संचालन प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में प्रतिदिन प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कार खरीदने वालों की संख्या 1 साल में एक तिहाई बढ़ी, रायपुर में 8,143 और दुर्ग जिले में बिकी 3,515 कार