सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा के सामने इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के अधिकारी न रह सके खामोश…

IISCO Burnpur Steel Plant officials could not remain silent in front of MP Shatrughan Sinha
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई मांग सांसद से की।
  • आईओए टीम ने प्रस्ताव दिया कि अंडाल से पुणे, गोवा और मुंबई की ओर जाने वाली उड़ानों को रायपुर के रास्ते भेजा जाए।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल इस्को बर्नपुर आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस से आसनसोल के सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा से मुलाकात की। आईओए टीम के साथ बातचीत अत्यंत सकारात्मक रही। बाचतीत नागरिक और बुनियादी ढांचे संबंधी चिंताओं पर केंद्रित रही।

ये खबर भी पढ़ें: CG Big News: सीएमएआई के साथ एमओयू साइन, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़

सांसद के साथ इन विषयों पर मुख्य चर्चा

1. श्रीस्तीनगर रेलवे ब्रिज के पास ओवरब्रिज:

श्रीस्तीनगर, के-टाइप्स और शुभम पार्क के निवासियों को श्रीस्तीनगर फाटक से पहले रेलवे ब्रिज के पास जलभराव के कारण बरसात के मौसम में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आईओए टीम ने इस स्थान पर ओवरब्रिज के निर्माण का अनुरोध किया। सांसद ने अनुरोध को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया, और आश्वासन दियाकि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम-हायर पेंशन चाहिए तो भेजिए EPFO, श्रम मंत्री, PMO को लेटर, ये है फॉर्मेट

2. त्रिवेणी मोड़ पर ओवरब्रिज:

त्रिवेणी मोड़ रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के लिए भी प्रस्ताव रखा गया। श्री सिन्हा जी ने जवाब दिया कि इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक्स सर्विसमैन बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी की मौत, पोस्टमार्टम पर विवाद

3. एससीओबी गेट से हाईवे तक सड़क का रखरखाव:

स्कोप गेट और हाईवे के बीच सड़क की खराब स्थिति पर भी प्रकाश डाला गया। सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आवश्यक सड़क मरम्मत शुरू की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया न्यूज: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने दिखाया बड़ा दिल, ब्लड सेंटर को दी 169.26 लाख की सौगात

4. अंडाल से रायपुर के रास्ते उड़ान मार्ग:

आईओए टीम ने प्रस्ताव दिया कि अंडाल से पुणे, गोवा और मुंबई की ओर जाने वाली उड़ानों को रायपुर के रास्ते भेजा जाए। श्री सिन्हा आश्वासन दिया कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर-कोरबा में दौड़ेगी 240 ई-बस, ये तैयारी

आईओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने कहा-हम शत्रुघ्न सिन्हा को उनके समय, धैर्य और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देते हैं। उनके निरंतर समर्थन से, हम इन महत्वपूर्ण मुद्दों के समय पर समाधान के लिए आशान्वित हैं।

ये खबर भी पढ़ें: #PahalgamTerrorAttack: पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की गई जान, मुख्यमंत्री-राज्यपाल दुखी