Suchnaji

इमरान प्रतापगढ़ी: छत्तीसगढ़ में शिक्षा पर 9 साल में 3 करोड़ खर्च, इस बार 50 लाख खर्च का लक्ष्य

इमरान प्रतापगढ़ी: छत्तीसगढ़ में शिक्षा पर 9 साल में 3 करोड़ खर्च, इस बार 50 लाख खर्च का लक्ष्य
  • हौसलों को इस तरह आज़माया जाए, मुश्किलों को देखकर मुस्कुराया जाए…इमरान प्रतापगढ़ी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। राजधानी में एक ऐसी संस्था काम कर रही है, जिसने नौ साल में शिक्षा पर तीन करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं। हैरानी की बात यह है कि पूरी रकम जकात (दान) से इकट्ठा की गई। इस साल यानी दसवें साल में करीब 50 लाख रुपए बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने का लक्ष्य तय किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :   Big Breaking News: मजदूरी बढ़ाई नहीं, 4000 हर महीने वसूली, मजदूरों ने छोड़ दी SAIL BSP में नौकरी

AD DESCRIPTION

इस संस्था का नाम छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन (Chhattisgarh Zakat Foundation) है। फाउंडेशन की ओर से रविवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित सालाना जलसे में उन सभी छात्रों का सम्मान किया गया जिन्होंने ग्रेजुएशन करने के साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सफलता पाई है।

ये खबर भी पढ़ें :   SAIL बोनस: होने वाली है बड़ी अनहोनी, सीटू का धमकी भरा लेटर, निशाने पर डायरेक्टर पर्सनल

इसके साथ ही यह घोषणा भी की गई फाउंडेशन की नीतियों से आने वाले समय पर सफल छात्रों की संख्या दोगुना होगी। फाउंडेशन ऐसे सभी बच्चों की मदद करता है जो आगे पढ़ना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक समस्या की वजह से पढ़ नहीं पाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :   SAIL बोनस: होने वाली है बड़ी अनहोनी, सीटू का धमकी भरा लेटर, निशाने पर डायरेक्टर पर्सनल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Chief Guest Rajya Sabha MP Imran Pratapgarhi) ने कहा कि फाउंडेशन का मूल वाक्य मिशन तालीम सभी लोगों को प्रेरणा देता है कि तालिम नहीं तो कुछ भी नहीं। आज मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा ही है। शिक्षा से ही सिस्टम को सुधारा जा सकता है।

SAIL Bonus Breaking News: नाराजगी मिटाने कर्मचारियों के खाते में बोनस आना शुरू, ट्रेनीज़ को मिली ये रकम

उन्होंने बताया कि सउदी अरब से उमरा करने के बाद वे शनिवार को रात 2 बजे दिल्ली लौटे थे। लेकिन तालीमी कार्यक्रम होने की वजह से वे सुबह दिल्ली से रायपुर के लिए तुरंत रवाना हो गए। उन्होंने सभी माता-पिता से कहा कि बच्चे शिक्षा में आगे करना चाहते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन दें।

Super Exclusive News: सेल Bonus तय, नियमित कर्मचारियों को 23 हजार और ट्रेनीज को 18063 रुपए बोनस शुक्रवार शाम तक आएगा खाते में

जकात फाउंडेशन जैसी संस्था रायपुर ही नहीं देश के सभी राज्यों में होनी चाहिए। और इससे हर बच्चा शिक्षित हो सकेगा। उन्होंने फाउंडेशन मिशन तालीम के लिए अपनी ओर से 1 लाख रुपए दान देने की घोषणा की फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सैय्यद अकील ने बताया कि रमजान के महीने में निकलने वाले 2.5 फीसदी जकात की रकम तो इकट्ठा कर अब तक हजारों बच्चों की ग्रेजुएशन कराने के साथ ही सैकड़ों बच्चों को मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहुंचाने का काम किया गया है।

Rourkela Steel Plant से आ रही डरावनी तस्वीर, कर्मियों को ले गए स्ट्रेचर पर, पढ़िए पूरा माजरा

इस अवसर में समाज से NEET/JEE पास करने वालें और फाउंडेशन के टॉपर बच्चो का सम्मान किया गया। मीडिया जगत से दैनिक भास्कर से असगर खान,  आई बीसी 24 से तहसीन जैदी, जुल्फीकार और ताबीर हुसैन को भी सम्मानित किया गया।

Bhilai Steel Plant: पूर्व कर्मियों को 650 स्क्वायर फीट, अफसरों को EQ-1 टाइप आवास लाइसेंस पर देने की मांग, पढ़िए बड़ी खबर

फाउंडेशन से जुड़े स्कूलों के प्रिंसिपल लोगो का भी सम्मान किया गया जिसमे, अज़ीज़ पब्लिक स्कूल से शबनम अल्वी,  ब्रैनी स्टार स्कूल से आशिरा, इंडियन पब्लिक स्कूल की शाहीन सैय्यदा, इकरा इंग्लिश स्कूल से क़मर बानो, ग़रीब नवाज़ स्कूल से सफ़ीना बेगम, लिटिल फ्लावर स्कूल से नाहिद और महजबीन, नूरानी स्कूल की जमशीद बावरा का सम्मान हुआ।

भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर कार्मिकों को BSP Sector 4 Credit Society ने थमाया चेक

विभिन्न क्षेत्र की मस्जिद के मोतवल्ली फाउंडेशन के स्कॉलरशिप प्रोग्राम के निर्णय में मुख्य सहायक होते है। इसलिए उनका भी संस्था द्वारा साधन्यवाद सम्मान किया गया, जिसमे फतेहशाह मस्जिद के आसिफ रज़ा, मोवा मस्जिद के जनाब शेख गुलाम रसूल, संजय नगर मस्जिद के जनाब साजिद अली, संतोषी नगर मस्जिद के जनाब मोइन भाई, मोती नगर मस्जिद के जनाब शाकिर अली, मौदहापारा मस्जिद के जनाब इस्माइल गफूर, छोटापारा मस्जिद के जनाब अशफ़ाक कुरैशी, बुखारी मस्जिद के जनाब शब्बीर, अमन नगर मस्जिद के जनाब इजरायल, ईदगाह भाटा मस्जिद के जनाब  अब्दुल करीम, शामिल थे

SAIL Bonus 2023 विवाद: 23 हजार का ऑफर सब पर तमाचा, आई हड़ताल की तारीख

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में हज कमेटी के चेयरमैन असलम खान, उर्दू बोर्ड के अध्यक्ष इदरीश गांधी, अल्पसंख्यक के चेयरमैन अमीन मेमन, श्रम विभाग के संचालक शारिक रईस खान, मौजूद थे। और मुख्य रूप से फाउंडेशन के, मो ताहिर,   इनाम उल्लाह, अकरम सिद्दीकी, इरफान बुखारी, शोएब खान, असलम रोकड़िया, फैसल रिजवी, नौमान अकरम हामिद,  शेख हाशिम, शकील भाई,  गुलजेब अहमद, हकीम अंसारी, हिंदन अली, आबिद, अहफाज, मो तनवीर  आदि मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, मुकेश चंद्राकर, निर्मल कोसरे संग पढ़िए 53 प्रत्याशियों के नाम