Suchnaji

लीज डीड रजिस्ट्री की खुशी में टाउनशिप और खुर्सीपार में बंटी मिठाइयां, 2100 रुपए की सीधी बचत

लीज डीड रजिस्ट्री की खुशी में टाउनशिप और खुर्सीपार में बंटी मिठाइयां, 2100 रुपए की सीधी बचत

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में हाउस लीज डीड रजिस्ट्री होने के बाद जश्न का माहौल है। हर तरफ खुशियों का माहौल बनाया गया है। टाउनशिप और खुर्सीपार में मिठाइयां बांटी गई। जुलूस निकाला गया। आगे की रणनीति और प्लांनिंग पर काम करने के लिए बैठकों का दौर भी तेज हो गया है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सेल लीज योजना के तहत विभिन्न पांच चरणों में लीज के आवासो का पंजीयन एक लम्बे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के भागीरथी प्रयास से संभव हो पाया।

AD DESCRIPTION

इस पंजीयन प्रक्रिया के प्रथम दिवस 8 लीजधारकों का पंजीयन हुआ। इन लीजधारकों से एक संगठन द्वारा 2100 रुपए की फीस राशि लेकर पंजीयन से संबंधित विभिन्न प्रकार के लिपकीय कार्य, दस्तावेजों का संकलन आदि कार्य किया गया, जिससे लीजधारक आगे का पंजीयन कार्य जिला पंजीयक कार्यालय में कर सकें, जिससे लीजधारकों को आर्थिक हानि भी हुई। लीजधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, नगर पालिक निगम के महापौर नीरज पाल ने बड़ा कदम उठाया है।

नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी द्वारा गुरुवार सुबह प्रातः 11 बजे से सेक्टर-5 के डोम शेड महापौर आवास के समीप एक निः शुल्क सुविधा केंद्र प्रारम्भ किया जाएगा,जिसमे भिलाई के लीजधारकों का रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए सभी आवश्यक विभिन्न दस्तावेजों का संकलन, लिपकीय कार्य, अधिवक्ता फीस आदि कार्य निः शुल्क किए जाएंगे।

जिला पंजीयक कार्यालय आने जाने के लिए वाहन सुविधा भी इस सुविधा केंद्र में उपलब्ध रहेगी। सीजू एन्थोनी का कहना है कि भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल का आभार है कि भिलाई के लीजधारकों को 2100 रुपए की आर्थिक क्षति होने से बचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *