सेक्टर 9 हॉस्पिटल की अव्यवस्था पर भड़के इंटक नेता, खड़े होकर कर रहे अल्ट्रासाउंड का इंतजार, बैठने का इंतजाम नहीं

INTUC leaders angry over the disorganization of Sector 9 hospital, standing and waiting for ultrasound, no seating arrangement
सेक्टर 9 हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों के लिए वेटिंग हॉल बना हुआ था, जिसमें अभी नई एमआरआई मशीन लगा दी गई है।
  • प्राइवेट अटेंडेंट का पुलिस वेरिफिकेशन होना आवश्यक है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्पलाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल की अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों को बैठने की व्यवस्था नहीं है। उन्हें घंटों खड़े रहना पड़ता है।

थायराइड मरीज के लिए भी डॉक्टर के पास ऑनलाइन टोकन बुकिंग की व्यवस्था करने एवं वार्ड में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग उठी।

इंटक यूनियन के सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में कार्यकारिणी बैठक हुई। सचिव गणेश सोनी ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों के लिए वेटिंग हॉल बना हुआ था, जिसमें अभी नई एमआरआई मशीन लगा दी गई है। अब वहां अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों को गलियारे में घंटों खड़ा होना पड़ता है।

सेक्टर 9 अस्पताल में ईडी मेडिकल बैठते हैं, बावजूद ये हाल है। मरीजों की तकलीफ नहीं दिख रही है। जल्द से जल्द वहां बैठने की व्यवस्था करने की मांग की गई।

वरिष्ठ सचिव राजकुमार ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल के वार्ड में सफाई कर्मियों की भर्ती की जाए। सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही प्राइवेट अटेंडेंट का पुलिस वेरिफिकेशन होना आवश्यक है।

वरिष्ठ सचिव के. रमन मूर्ति ने कहा कि सेक्टर 9 में थायराइड के मरीजों के लिए भी डॉक्टर के पास ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जाए, क्योंकि ऑफलाइन बुकिंग कराने के लिए मरीज या परिजन को सेक्टर 9 आना पड़ता है। बायोमैट्रिक अटेंडेंस शुरू होने के बाद कर्मचारियों को इससे और अधिक तकलीफ हो रही है।

सचिव ताम्र ध्वज सिन्हा ने कहा कि संयंत्र में कई वर्षों से प्रबंधन कभी मॉडल कैंटीन खोलने की बात करता है। कभी कॉफी हाउस खोलने की बात करता है। लेकिन अभी तक इस तरह की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। जल्द से जल्द प्लांट में तीन जगह पर मॉडल कैंटीन की व्यवस्था की जाए।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि ने कहा कि सभी कैंटीन कर्मचारियों का इंश्योरेंस सुनिश्चित किया जा। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर कर्मचारी हैंड ग्लव्स पहनते हैं या नहीं। पिछले दिनों रेल मिल में एक कैंटीन कर्मचारी के आकस्मिक निधन के बाद इन समस्याओं की तरफ सभी का ध्यान गया है। प्रबंधन इसको गंभीरता से लेते हुए कैंटीन कर्मचारियों का इंश्योरेंस एवं कैंटीनों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।

महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजो के प्रति अस्पताल प्रबंधन को संवेदनशील होना चाहिए। यह बहुत गंभीर समस्या है। अस्पताल से जुड़े सभी मुद्दों के लिए शीघ्र सेक्टर 9 हॉस्पिटल प्रबंधन से चर्चा कर समाधान कराया जाएगा।

बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उप महासचिव शिव शंकर सिंह, धनेश प्रसाद रमाशंकर सिंह, अनिमेष पसीने, राजकुमार के रमन मूर्ति, जीके अग्रवाल, रेशम राठौर, राजकुमार (आरईडी), डी शंकर, गणेश सोनी आदि उपस्थित थे।