
- मई दिवस में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक द्वारा किया जाएगा श्रमिकों का सम्मान।
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत ठेका श्रमिक उत्पादन उत्पादकता एवं लाभार्जन में नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर स्थाई प्रकृति का कार्य करके सेल के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। लेकिन कार्य के अनुरूप सेल द्वारा उन्हें सुविधाएं नहीं के सामान दिया जा रहा है।
ठेका श्रमिकों का भी योगदान सेल जैसे महारत्न कंपनियों को आगे बढ़ाने में है। अध्यक्ष स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक संजय साहू ने कहा कि महारत्न कंपनी में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा,काम की गारंटी , रात्रि भत्ता, साइकिल भत्ता आवास भत्ता बच्चों को शिक्षा एवं रिटायर होने पर पेंशन और जीने लायक वेतन मिलना चाहिए। उसके लिए यूनियन लगातार सेल स्तर पर प्रयास कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम
श्रमिकों के सम्मान में 1 मई को श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 4 कार्यालय में शाम को 5:00 बजे से 6:30 तक श्रमिक सम्मान समारोह एवं सेल के ठेका श्रमिकों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय महासचिव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक डॉक्टर संजय कुमार सिंह होंगे।