लोहा चोर को मिलेगी नौकरी, चोरी करना छोड़ दें, चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों का गुमाश्ता-ट्रेड लाइसेंस होगा कैंसिल

Iron thieves will get jobs, stop stealing, scrap dealers who buy stolen goods will have their Gumaashta-trade licenses cancelled
सीवरेज सिस्टम के सभी चेम्बर के ढक्कन गायब मिला। भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय सख्त तेवर में।
  • जितने भी कबाड़ी चोरी का लोहा खरीद रहे है, उनका पता लगाने का आदेश।
  • लोहा चोरों एवं कबाड़ियों के मिली भगत से ही चोरी हो रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय नियमित भ्रमण के दौरान गुरुवार को खुर्सीपार के श्रीराम चौंक स्थित क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भ्रमण किए। जिसमें प्रमुख रूप से निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम का अवलोकन करने के लिए जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे एवं निर्माणकर्ता एजेंसी के साथ पहुंचे।

वहां पर सीवरेज सिस्टम के सभी चेम्बर के ढक्कन गायब मिला। इस पर उन्होंने पूछा ऐसा क्यों है? जोन की सहायक अभियंता प्रिया खैरवार ने बताया कि निर्माण के बाद जितने भी सीवरेज के चेम्बर बने थे, सभी के ढक्कन चोरी हो जा रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों ने भी बताया कि मोटे-मोटे स्लैब को लोहा चोर लोहा के लिए तोड़ कर ले जा रहे है। निर्माणाधीन एजेंसी ने कहा कि जितना मेहनत लोहा चोर स्लैब तोड़कर लोहा चोरी करने में करते है। उतना ही मेहनत हमारे पास आकर करें तो हम उन्हे नौकरी में रख लेगें।

नियमानुसार उन्हे वेतन का नियमित भुगतान करेंगे। चोरी करना छोड़ दे, सबको रोजगार में रख लेगें। हमे काम करने वालो की आवश्यकता है।

निगम भिलाई क्षेत्र में लोहा चोरो की सक्रियता बढ़ गई है। जाली, फैसिंग, ग्रील, बैरीकेट इत्यादि काटकर रात में ले जा रहे है। जिसके बारे में थानों में एफ.आई.आर. भी दर्ज कराया गया है। फिर भी चोरी कम नहीं हो रही है।

निगम क्षेत्र के कबाड़ियों को चोरी का लोहा बेचा जा रहा है। निगम आयुक्त ने निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जितने भी कबाड़ी चोरी का लोहा खरीद रहे है, उनका पता लगाओ। जानकारी मिलने के बाद सभी का गुमशता एवं ट्रेड लाईसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। लोहा चोरों एवं कबाड़ियों के मिली भगत से ही चोरी हो रही है।

भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उपअभियंता चंद्रकांत साहू, चंदन निर्मलकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, सुपरवाईजर वेंकट राव आदि उपस्थित रहे।