Suchnaji

Bokaro Steel Plant में झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस यूनियन मीट, जानिए हुआ क्या

Bokaro Steel Plant में झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस यूनियन मीट, जानिए हुआ क्या
  • बैठक का उद्देश्य खदानों में कर्मचारियों की कठिनाइयों को दूर करना। खदान समूह को नई ऊंचाइयां प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) के झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस (Jharkhand Group of Mines) में कार्यरत यूनियन एटक, इंटक,  सीटू, एचएमएस, जेएमएमएस और स्थानीय यूनियनों के साथ बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) की दो दिवसीय बैठक का आयोजन बीएसएल (BSL) के प्रशासनिक भवन में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में इन सातों यूनियनों के  महासचिवों के नेतृत्व में पदाधिकारियों सहित 96 सदस्यों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL के झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस की महाबैठक Bokaro में, ये हुआ फैसला

AD DESCRIPTION

सेल (SAIL)-बीएसएल (BSL) की ओर से बैठक में अधशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जे दासगुप्ता सहित सीजीएम (कार्मिक) हरि मोहन झा, सीजीएम (एमआईओएम) आरपी सेल्वम, सीजीएम (केआईओएम) कमलेश राय, सीजीएम (जीओएम, अतिरिक्त प्रभार एमआईओएम) कमल भास्कर, सीजीएम (मेंटेनेंस-माइंस) एसएस शाह, सीजीएम (ऑपरेशन-माइंस) एस शर्मा, एसीएमओ (केआईओएम), एसीएमओ (झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस) इत्यादि उपस्थित थे।

EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: बैंक में जमा नहीं हो रहा पेमेंट, ब्याज से हजारों का नुकसान, खत्म हो जाएगा Higher Pension का अधिकार

सीजीएम (कार्मिक) हरि मोहन झा ने बैठक के आरंभ में बीएसएल द्वारा किए गए कई अहम पहलों व गतिविधियों से संबन्धित जानकारी यूनियन प्रतिनिधियों से साझा की। दो दिवसीय यूनियन मीट में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों के अलग-अलग समूहों के साथ कुल आठ बैठकें आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य खदानों में कार्यरत कर्मचारियों की कठिनाइयों से जुड़े पहलुओं पर सार्थक चर्चा करने, कार्यस्थल पर प्रणालियों एवं प्रक्रियों में समग्र रूप से बेहतरी लाने और खदान समूह को नई ऊंचाइयां प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना था।

ये खबर भी पढ़ें : बोनस ताजा खबर 2023: Coal India में 12 साल में बढ़ा 5 गुणा और SAIL में ढाई गुणा भी नहीं बढ़ सका  Bonus, 8 साल पीछे

बैठक में उपस्थित अधिशासी निदेशकों व वरीय अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अपने विचार रखे।

ये खबर भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी कुंडली: अटल जी के लिए खून की गंगा बहाई थी प्रेम प्रकाश पांडेय ने, पढ़िए BSP की नौकरी और सियासी सफर