SAIL BSP के डीजीएम के बेटे कृषांग ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया 98.8% अंक, शहर-स्कूल में वाहवाही

  • सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र सामूहिक ने कृषांग को बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिसाली, भिलाई के छात्र कृषांग सहारिया ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
कृषांग, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मानव संसाधन विभाग (एचआर-एल एंड डी) के उप महाप्रबंधक पद पर कार्यरत मुकुल सहारिया के पुत्र हैं। उनकी माता, नंदिता सहारिया, गृहिणी हैं। मूलतः उनका परिवार असम से है।

अपनी इस उपलब्धि के पीछे कृषांग ने संतुलित दिनचर्या और समयबद्ध अध्ययन पद्धति को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “यदि आपने प्रतिदिन ईमानदारी से तीन घंटे पढ़ाई की है, तो दिन का शेष समय आपका अपना होता है।” कृषांग ने विषयवार लक्ष्य निर्धारित कर नियमित रूप से प्रगति का आकलन किया, और साथ ही लेखन, संगीत तथा प्रौद्योगिकी जैसे रचनात्मक रुचियों को भी निरंतर समय दिया।

शैक्षणिक उपलब्धियों के अतिरिक्त कृषांग लेखन और संगीत के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्होंने ‘डिटेक्टिव किड्स’ श्रृंखला में दो जासूसी उपन्यास और ‘द एलेवेटर जिंगल’ नामक एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर उपन्यास की रचना की है। इसके साथ ही वे स्वयं-संगीतबद्ध रचनाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करते हैं।

उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धि पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र सामूहिक ने कृषांग को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उत्तम भविष्य की कामना की है।