Labor Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिकों का गला किया तर, गूंजे नारे, की साफ-सफाई

Labor Day 2025: Direct communication with the employees of Bhilai Steel Plant, slogans raised, cleanliness done
हिदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के मई दिवस के आयोजन में लगे इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद, मजदूर दिवस अमर रहे के नारे।
  • मई दिवस का सफल आयोजन कर मजदूरों को शरबत संग पर्चा वितरण कर किया जागरूक।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मजदूर दिवस पर भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के कर्मचारियों ने लोगों को शरबत पिलाया। मुर्गा चौक सेक्टर 1 में भरी दोपहरी श्रमिकों व आम राहगीरों को हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन ने शरबत संग पर्चा वितरण किया। श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को पर्चा के माध्यम से जागरूक करना मुख्य उद्देश्य था। 5 हजार पर्चा वितरण कर संगठन का मई दिवस का आयोजन सफल रहा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेहत से घिनौना मज़ाक, सूअर चाट रहे थाली-प्लेट, आप करते हैं उसी में नाश्ता

श्रमिकों को जागरूक कर सांगठित होने का किया आह्वान: सोनी

महासचिव योगेश सोनी ने बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य श्रमिकों में जागरूकता लाना और सांगठित करना है ताकि आने वाला समय भिलाई इस्पात संयत्र सहित आस पास के औद्योगिक क्षेत्र में शोषण मुक्त समाज की स्थापना हो सके।

ये खबर भी पढ़ें: Labor Day 2025: नौकरी 8 घंटे केवल श्रम कानून की किताबों में, हकीकत में मजदूर कोल्हू का बैल

हक अधिकार की जानकारी के साथ-साथ सुरक्षित कार्य शैली अपनाने का आह्वान

अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने कहा वेतन सहित अन्य अधिकरों की जानकारी जैसे न्यूनतम दैनिक वेतन, पीएफ, ईएसआई सहित अन्य तमाम जानकारी पर्चा के माध्यम से दी गयी। साथ ही साथ बीएएमएस से ही उपस्तिथि दर्ज करवाना क्यों है आवश्यक, ऐसे तमाम विषय पर जानकारी दी गयी। कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण का उपयोग व सुरक्षित कार्य शैली अपनाने का किया आह्वान। वेतन अधिकारों के संग संग खुद को व अपने संग कार्यरत साथियों को सुरक्षित रखना सबसे पहली प्राथमिकता है।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस 2025: बीएसपी रेल मिल में ठेका मजदूरों के लिए कार्मिकों ने सजाई महफिल

अंधड़ बारिश के बावजूद पर्चा, शरबत वितरण रहा जारी, अंत में की कचरे की सफाई

सहायक महासचिव संतोषी मंडावी ने जानकरी देकर कहा कि मई दिवस के आयोजन में संगठन ने 5 हजार पर्चा वितरण किया। हजारों श्रमिकों व राहगीरों को शरबत पिलाया। अंधड़ बारिश के बावजूद जागरूकता अभियान सहित मई दिवस के इस आयोजन के मूल उद्देश्य को सफल किया। आयोजन में बिखरे कचरे को समेट कर मई दिवस के आयोजन को पूर्ण विराम दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पूर्व डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता के बारे में ये कहा

इस आयोजन में मुख्य रूप से गुरमीत धनई, भूत पूर्व अध्यक्ष जमील अहमद सहित सैकड़ों श्रमिक ने भागीदारी कर मई दिवस के इस आयोजन को सफल किया।

ये खबर भी पढ़ें: बर्खास्त 2600 बीएड शिक्षकों के जीवन में लौटी खुशियां, CM साय से मिलकर ये कहा