
- स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक द्वारा श्रमिकों का किया गया सम्मान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मई श्रमिक दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन एवं लाभार्जन में पूर्ण योगदान देने वाले ठेका श्रमिकों को सम्मानित किया। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू के संयोजन में सेक्टर 4 कार्यालय में उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष पिजूषकर के हाथों सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता
छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष पिजूषकर ने कहा भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों में भी निर्मित कर्मचारियों की भर्ती बहुत कम हो रही है। अधिकांश कार्य ठेका पद्धति या आउटसोर्सिंग से किया जा रहे हैं। इंटक यूनियन राष्ट्रीय स्तर पर नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ ठेका श्रमिकों के लिए भी सुविधाओं एवं वेतन में बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयासरत है।
अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने स्वागत भाषण में भिलाई इस्पात संयंत्र में 70% से अधिक योगदान देने वाले ठेका श्रमिकों के वेतन, सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा काम की गारंटी एवं सेवानिवृत्ति पश्चात पेंशन,आवास शिक्षा स्वास्थ्य में बेहतरी के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक लगातार प्रयासरत हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Big News: सीएमएआई के साथ एमओयू साइन, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़
श्रमिक दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों के अथक परिश्रम समर्पण और संघर्ष को सलाम करते हैं। सेल के प्रगति में आपका पसीना और मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान है। आपकी मेहनत के बिना सेल आगे नहीं बढ़ सकता। लेकिन यह भी सत्य है कि आपके सामने कई चुनौतियां हैं।
अनिश्चित रोजगार कम वेतन, सामाजिक सुरक्षा की कमी, उचित सम्मान का अभाव के लिए हमारे संगठन आपके अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि आपको उचित वेतन मिले जो आपकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो। इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य के लिए 21 ठेका श्रमिक सम्मानित किया गया।
सम्मानित ठेका श्रमिक
सुरेश दास टंडन, कान्हाराम, दौऊ लाल, यशवंत यादव, मनहरण, नारायण, नरेंद्र कुमार, केशव यादव, के रामू, कामता प्रसाद पटेल, बलराम वर्मा, टोमन लाल, संजय कुमार खरवार, कृष्ण वर्मा, राजू रजक, देवेंद्र कुमार, महेंद्र, उत्तरा, संजीव कुमार मानिकपुरी, ओमप्रकाश, जय कुमार, इंद्र मनी, धर्मेंद्र चौरे का सम्मान किया गया। भिलाई नगर निगम जोन 5 के अध्यक्ष राजेश चौधरी एवं एसीसी सीमेंट इंटक अध्यक्ष भूपेश सिह के भी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद
उपाध्यक्ष सीपीवर्मा के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरसी अग्रवाल, शेखर शर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, मनोहर लाल, गोविंद राठोर, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, गुलाब दास, रिकी राम साहू, जयराम ध्रुव, डीपी खरे, संतोष ठाकुर, दमन लाल, जय कुमार, इंद्रमणि एवं कार्यकारिणी प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित थे।