Suchnaji

मैत्रीबाग फ्लावर शो 2024: आप भी आइए 4 फरवरी को, फूल, फल और लगेगा रंगोली का तड़का, प्रतियोगिता बिल्कुल फ्री

मैत्रीबाग फ्लावर शो 2024: आप भी आइए 4 फरवरी को, फूल, फल और लगेगा रंगोली का तड़का, प्रतियोगिता बिल्कुल फ्री
  • विभिन्न वर्गों और प्रकार के पुष्प, सब्जी, फ्लावर डेकोरेशन, रंगोली, बुके, गार्डन आदि में इस्पात नगरी के नागरिक भाग ले सकते है
  • सभी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। फूलों की सुंदरता, रंगोली की रंगत और सब्जियों की सजावट का दीदार करना है तो 4 फरवरी को मैत्रीबाग में जरूर आई। सुबह 9 बजे दरवाजा खोल दिया जाएगा। अनुमान है कि करीब 50 हजार लोगों की भीड़ होगी।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स आइटी रिटर्न नहीं करते दाखिल, परिवार औसत आय का 10 गुना पाने से वंचित

AD DESCRIPTION

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai STeel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा फ्लावर शो-2024 का आयोजन आगामी 04 फरवरी, 2024 (रविवार) को मैत्री बाग में किया गया है। इस फ्लावर शो के लिये वृहद पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का यूसुफपुर स्टेशन पर अब ठहराव, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल चलेगी 29 अप्रैल तक

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रमुख, गरिमामय और प्रतिष्ठापूर्ण आयोजनों में शामिल फ्लावर शो में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित रहेंगे। इस फ्लावर शो का उद्घाटन शाम 4 बजे किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के इन कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

इस फ्लावर शो के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी नागरिक भाग ले सकते है। विभिन्न वर्गों और प्रकार के पुष्प, सब्जी, फ्लावर डेकोरेशन, रंगोली, बुके, गार्डन आदि में इस्पात नगरी के नागरिक भाग ले सकते है। सभी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : NTPC ने शीर्ष नियोक्ता 2024 का दर्जा किया हासिल

प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी एवं प्रवेश फार्म के लिए मैत्री बाग में संबंधित सदस्यों से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
फ्लावर शो-2024 को सफल बनाने एवं भव्यता प्रदान करने प्रबंधन द्वारा मैत्री बाग में रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। मैत्री बाग के सेल्फी प्वाइंट, मोमबत्ती गार्डन, शंकर लॉन आदि की साज-सज्जा तथा इस अवसर पर आयोजित पानी पर रंगोली एवं बागवानी से संबंधित स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। साथ ही मैत्री बाग में निर्मित तंबूरे का उद्घाटन भी किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai News: खुर्सीपार, सुपेला, वैशालीनगर और कैंप-2 में बनेगी नई पानी टंकी, जल समस्या होगी दूर

फ्लावर शो में आवासीय व शालेय बागवानी प्रतियोगिता, गमलों में लगे केक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज़ एवं मौसमी पौधों सेवंती, डहेलिया, गुलाब और इन्हीं पौधों के कट फ्लावर की प्रतियोगिता तथा बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों से विशेष सब्जियों व फलों का प्रदर्शन, औषधीय पौधों का प्रदर्शन उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय के समक्ष किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पुष्प-सज्जा, रंगोली, गुलदस्ता (बुके), फलों एवं सब्जियों से तैयार मॉडल आदि का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सब्जियों एवं फलों से तैयार सलाद का प्रदर्षन भी किया जाएगा

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की 75 एकड़ जमीन 2 साल में कब्जामुक्त, 600 करोड़ की बची संपत्ति, पढ़िए डिटेल

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का प्रावधान नहीं है बल्कि यह पूर्णतः निःशुल्क होगी। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी एवं प्रवेश फार्म के लिए मैत्री बाग के कार्यालयीन नंबर 07882858331 तथा मो.न. 9407982238, 9407984052, 9407987854, 9407987730, 9407983952, 9329020572 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: भिलाई स्टील प्लांट, इंडियन पोस्टल बैंक और बजाज फाइनेंस में एमओयू साइन, अब मजदूरों का 10 लाख का बीमा

इस कार्यक्रम में प्रबंधन द्वारा जनसमुदाय से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील भी की गई है। 04 फरवरी 2024 (रविवार) को प्रातः 9 बजे से सभी प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन एवं प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant ने जेसीबी से रौंद डाली आधा दर्जन कार, अस्पताल पर भी एक्शन