Suchnaji

Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग से अफरा-तफरी, मचा कोहराम

Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग से अफरा-तफरी, मचा कोहराम

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग लगी है। कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टॉवर में आग लगी है। तेजी से बढ़ती आगे को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल, यहां कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है। करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है।

AD DESCRIPTION

गुरुवार सुबह ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। हादसे की जांच के लिए बीएसपी प्रबंधन की ओर से एक टीम भी गठित की जाएगी। आग क्यों और कैसे लगी है, यह जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

कोक ओवन के कार्मिकों के बुधवार रात करीब 10.30 बजे आग लगी। देखते ही देखते लपटें उठनी शुरू हुई। फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई। लगातार फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने में जुटी रही।

बता दें कि कोक ओवन की बैटरी-11 से जो गैस निकलती है, उसको फिल्टर करके अमोनिया को अलग किया जाता है।

बाई प्रोडक्ट को अलग करने की प्रक्रिया की जाती है। इसके बाद गैस को आगे मिल एरिया में भेजते हैं। अमोनिया स्ट्रिपिंग टॉवर नई टेक्नोलॉजी का है। इस वजह से नुकसान भी अधिक होने की आशंका जताई जा रही है।

रात करीब 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया। भारी नुकसान की बात सामने आ रही है। इधर-सीआइएसएफ ने एरिया की घेराबंदी कर दी थी।