Suchnaji

दुर्ग जिला चिकित्सालय का कमाल, 24 घंटे में 38 डिलीवरी, गूंजी किलकारी

दुर्ग जिला चिकित्सालय का कमाल, 24 घंटे में 38 डिलीवरी, गूंजी किलकारी
  • जिला चिकित्सालय दुर्ग ने 24 घण्टे में सर्वाधिक डिलीवरी कर रचा नया कीर्तिमान। 27 जनवरी को 24 घण्टे में 38 डिलीवरी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग (District Hospital  Durg) में 27 जनवरी 2024 को स्त्री रोग विभाग में कुल 23 सिजेरियन प्रसव (सीजर डिलीवरी) और15 नार्मल डिलीवरी (Normal Delivery) कराई गई। यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है। दुर्ग जिला चिकित्सालय के लिए यह पहला मौका है, जब 24 घंटे में 38 डिलीवरी कराई गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 व 11 के कक्षा 1 में  Admission शुरू

AD DESCRIPTION

इस प्रकार एक दिवस (24 घण्टे में) कुल 38 डिलीवरी कराई गई है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में डिलीवरी की संख्या अब मेडिकल कॉलेज (Medical College) स्तर के डिलीवरी की संख्या के समकक्ष है तथा अत्यधिक डिलीवरी से यह प्रदर्शित होता है कि लोग जिला चिकित्सालय दुर्ग के स्त्री रोग विभाग के सेवाओं से संतृष्ट है।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स आइटी रिटर्न नहीं करते दाखिल, परिवार औसत आय का 10 गुना पाने से वंचित

सिविल सर्जन डॉ ए.के. साहू से मिली जानकारी के अनुसार 23 सिजेरियन डिलीवरी कराने में डॉ स्मिता सिन्हा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ बसंत चौरसिया निःश्चेतना विशेषज्ञ एवं उनकी टीम एवं स्टॉफ नर्स बिन्दू, रजनी एवं श्रीमती यशोदा तथा नार्मल प्रसव हेतु लेबर कक्ष में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की अहम भूमिका रहीं।

ये खबर भी पढ़ें : बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का यूसुफपुर स्टेशन पर अब ठहराव, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल चलेगी 29 अप्रैल तक