विधायक देवेंद्र यादव ने Bhilai टाउनशिप से खुर्सीपार तक की सुनी समस्याएं

MLA Devendra Yadav heard the problems from township to Khursipar
विधायक देवेंद्र यादव ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने जनता से की भेंट मुलाक़ात, समस्याएं सुनकर किया त्वरित समाधान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 5 कार्यालय में स्थानीय नागरिकों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं। भेंट मुलाक़ात करने शहर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में नागरिक अपने विधायक से मिलने पहुंचे।

नागरिकों ने प्रमुख रूप से जल आपूर्ति की अनियमितता, क्षतिग्रस्त सड़कों, जलजमाव, कचरा प्रबंधन, ड्रेनेज की सफाई, स्ट्रीट लाइट्स की खराबी और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं को उजागर किया।

विधायक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना मेरी जिम्मेदारी है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।”

उन्होंने यह भी बताया कि भिलाई शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं और जल्द ही उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू होगी। पार्षदगण और खुर्सी पार की जनता ने सीवरेज की समस्या के बारे में विधायक को बताया। खुर्सीपार में सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा है। लेकिन बारिश में व्यवस्थित तरीके से काम नहीं होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

आने वाले दिनों में बारिश का पानी गली और लोगों के घरों में भी भर सकता है इसे गंभीर बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। क्योंकि ठेकेदार ने सीवर लाइन के लिए कई जगह खुदाई कर करके काम छोड़ दिया है। 5-7 फीट गहरे गड्ढे खोद कर छोड़ दिए है।

इसके अलावा खुर्सीपार और टाउनशिप एरिया में बैकलिंक की सफाई भी नहीं की गई है। पार्षदों ने बताया कि बेक लाइन की सफाई नहीं होने से बारिश में निकासी की बड़ी समस्या आती है और गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

हर बार बीएसपी प्रबंधन गर्मी के सीजन में बेक लाइन की सफाई की बात करता है लेकिन सफाई नहीं करवा रहा है। इस साल अब तक किसी भी सेक्टर के बैक लाइन की सफाई बीएसपी प्रबंधन द्वारा नहीं की गई है। समाजसेवी संगठन और युवा प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस दौरान विधायक ने लोगों से सीधा संवाद कर भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। स्थानीय निवासियों ने विधायक के इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।