Suchnaji

बीएसपी के पूर्व ईडी मेडिकल डाक्टर संजीव इस्सर की मां का निधन, दुर्ग में अंतिम संस्कार आज

बीएसपी के पूर्व ईडी मेडिकल डाक्टर संजीव इस्सर की मां का निधन, दुर्ग में अंतिम संस्कार आज
  • लंबी बीमारी से वह ग्रस्त थीं। पिछले कई सालों से इलाज चल रहा था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान सेक्टर-9 हॉस्पिटल के पूर्व प्रभारी व ईडी डाक्टर संजीव इस्सर की मां का निधन हो गया है। लंबी बीमारी से वह ग्रस्त थीं। पिछले कई सालों से इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही मां मोहिनी बाला इस्सर का निधन सोमवार को हो गया है।

सेक्टर-9 हॉस्पिटल के जीएम मेडिकल मोहम्मद शाहिद के मुताबिक अंतिम संस्कार दुर्ग मुक्तिधाम में किया जाएगा। दोपहर 1.30बजे मोहिनी कुंज साकेत कालोनी, कातुल बोड, दुर्ग से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम के लिए शवयात्रा निकाली जाएगी। निधन की खबर लगते ही शोकाकुल इस्सर परिवार के सदस्यों के मिलने वालों का तांता लगा। भिलाई स्टील प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी और हॉस्पिटल के स्टाफ भी घर पहुंचे।

AD DESCRIPTION

मोहिनी बाला इस्सर अपने पीछे पुत्र डाक्टर संजीवा इस्सर, राजीव कुमार इस्सर, पंकज कुमार इस्सर, नीरज कुमार इस्सर को छोड़ गई हैं। इनकी बहू डाक्टर प्रतिभा इस्सर हैं।

समाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रहीं। भजन मंडली की सदस्य होने की वजह से काफी लोकप्रिय भी थीं। सांस लेने की तकलीफ रही। 100 दिन तक वेंटिलेटर पर रह चुकी हैं। आइसीयू में 3 माह तक रह चुकी है। कोविड को भी मात दिया था। अब 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।