Suchnaji

प्रतिबंधित समय में BSP की सड़क पर बाहरी वाहनों की आवाजाही, बढ़े हादसे, CITU-पुलिस की बैठक में बड़ा फैसला

प्रतिबंधित समय में BSP की सड़क पर बाहरी वाहनों की आवाजाही, बढ़े हादसे, CITU-पुलिस की बैठक में बड़ा फैसला
  • यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर के साथ बैठक हुई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) की सड़क पर आयेदिन हो रहे हादसे से कर्मचारी की मौत और जख्मी होने की वारदात बढ़ती जा रही है। इसका लेकर पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने बड़ा प्रयास किया है। बीएसपी प्रबंधन के अलावा पुलिस प्रशासन से भी इस विषय पर गहन मंथन किया। बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें :  चुनाव खत्म होते ही Bhilai Township के कब्जेदारों पर टूट पड़ा BSP इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट

AD DESCRIPTION

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर के साथ बैठक हुई। बैठक में सीटू से अध्यक्ष विजय जांगड़े, महासचिव जेपी त्रिवेदी और सहायक महासचिव जोगा राव शामिल रहे। सीटू नेताओं ने बताया 18 नवंबर 2023 को रात्रि पाली ड्यूटी जा रहे बीएसपी कर्मी आर कोटेश्वर राव की पीछे से आ रहे एक भारी वाहन की चपेट में आने से सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Feedback Scheme में 12 हजार, Great Place To Work सर्वे में महज 1400 कार्मिक, नौकरी की चाहत कितनी आएगी रिपोर्ट

परंतु बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) और प्रशासन द्वारा आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने की दिशा में अभी तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किया। इसलिए  9 दिसंबर को सीटू ने निदेशक प्रभारी को औद्योगिक सम्बन्ध विभाग द्वारा पत्र देकर बीएसपी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रतिबंधित समय पर बाहरी भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL भिलाई स्टील प्लांट: RFID पर गृह मंत्रालय यानी अमित शाह का आदेश, बायोमेट्रिक भी लगेगा, यहां खींची जाएगी फोटो

इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी इस संदर्भ में एक पत्र लिख कर भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में प्रतिबंधित समय पर बाहरी भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL News: कर्मचारियों को प्रमोशन से रोकने का हथियार बना NEPP, अफसरों की मनमर्जी

इस पर भिलाई क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने यातायात उप पुलिस अधीक्षक को इस विषय पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु प्रेषित किया है। जिसके उपरांत रविवार को सुबह 11.00 बजे यातायात पुलिस कंट्रोल रूम नेहरू नगर में यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर के साथ बैठक हुई, जिसमें यातायात टीआई (सुपेला) आदि शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : Film News: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर रोकर गए अनुराग बसु, पढ़िए खबर

बैठक में सीटू द्वारा खुर्सीपार हाइवे से बीएसपी गेट की तरफ उन सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने कहा गया, जो बीएसपी संयंत्र के प्रतिबंधित समय में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं। अर्थात खुर्सीपार हाइवे की तरफ से भिलाई  बोरिया गेट, पंथी चौक होते हुए दुर्ग पुलगांव चौक तक तथा पुलगांव चौक से पद्मनाभपुर, पंथी चौक, बोरिया गेट, इक्युपमेंट चौक होते हुए खुर्सीपार हाइवे जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: नए सफ़र की शुरुआत, रिटायरमेंट के बाद ये कीजिए खास

ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधित समय पर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने सम्बंधित सूचनाएं जगह-जगह पर लिखे होने के बावजूद इसका पालन नहीं किया जाता है,जिसके परिणामस्वरूप इस तरह की सड़क दुघर्टनाएं हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: कर्मचारियों की पत्नी जी पहुंचीं प्लांट, नजदीक से देखा प्रोडक्शन

19 नवंबर को भट्टी थाना (भिलाई) के बाजू में एक घर में सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया था। 8 दिसम्बर को भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्नि शमन विभाग के पास बैरियर को ट्रक द्वारा तोड़ दिया गया था।

इस पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर ने कहा कि पहले तो सभी संबंधित क्षेत्र में प्रतिबंधित समय पर यातायात पुलिस तैनात कर दिए जाएंगे और फिर भिलाई इस्पात संयंत्र के औद्योगिक संबंध विभाग प्रमुख तथा ट्रांसपोर्टरों के साथ जल्द बैठक कर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक संबंधित निर्णय लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: टाउनशिप में मीटर रीडिंग लेने वाले श्रमिकों को नहीं मिला 4 महीने से वेतन