Suchnaji

नवमतदाता युवा ही नए भारत के आधार: मनीष पाण्डेय

नवमतदाता युवा ही नए भारत के आधार: मनीष पाण्डेय
  • सेक्टर-7 कल्याण कालेज, एबीएस इंस्टीट्यूट, सेक्टर-4 नवीन कामर्स क्लासेस, कुरूद शासकीय स्कूल, चंदू सर क्लासेस आदि में छात्रों से संवाद किया एवं उनका पंजीयन इस सम्मेलन के लिए कराया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक साथ देश के 5000 स्थानों पर नमो नवमतदाता सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से रूबरू होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जैन यूनिटी क्रिकेट लीग सीजन-3 में बल्लेबाजी में आजमाया हाथ

AD DESCRIPTION

इस सम्मेलन में अधिक से अधिक नवमतदाता युवा हिस्सा ले सकें इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) द्वारा शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है एवं उनका पंजीयन कराया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश भाजयुमो के कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय आज भिलाई के विभिन्न कालेजों एवं शिक्षण संस्थानों में युवाओं से मुखातिब हुए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में प्रवेश करने वाले वाहनों, नंबर प्लेटों की स्कैनिंग अब होगी, CCTV Surveillance System लांच

मनीष पाण्डेय ने कहा कि नमो नवमतदाता सम्मेलन के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों में युवाओं से रूबरू होंगे और उनसे चर्चा करेंगे। इस संबंध में हमारे द्वारा लगातार स्कूलों, कालेजों एवं कोचिंग संस्थानों में युवाओं से संवाद कर उनका पंजीयन इस सम्मेलन के लिए कराया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: तिलमिलाए पेंशनर्स ने कहा-EPFO के पूरे विभाग को करें बर्खास्त, पेंशन सूत्र में हो संशोधन

आज सेक्टर-7 कल्याण कालेज, एबीएस इंस्टीट्यूट, सेक्टर-4 नवीन कामर्स क्लासेस, कुरूद शासकीय स्कूल, चंदू सर क्लासेस आदि में छात्रों से संवाद किया एवं उनका पंजीयन इस सम्मेलन के लिए कराया। मनीष पाण्डेय ने कहा कि नवमतदाता युवा ही नए भारत के आधार है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सशक्त युवा, सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : CSR पर छिड़ी बहस, मंत्री बोले-यह दान नहीं, कर्तव्य और जिम्मेदारी है…

इस दौरान मुख्य रूप से आकाश ठाकुर, विशालदीप नायर, राहुल परिहार, गोल्डी सोनी, रोहन सिंह, रितुराज शर्मा, कवर पाल सिंह, मयंक गुप्ता, सन्नी यादव, यशवंत राजपूत, कमलेश सिंह, शेखर शाह, दीपक निर्मलकर एवं हर्ष जैन रेहान अहमद उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने पेंशनर्स से कही बड़ी बात, पढ़िए EPS 95 हायर पेंशन, एरियर, जमा राशि, BSP का डिटेल