Suchnaji

NMDC News: नवंबर में आयरन ओर के 3.83 एमटी प्रोडक्शन और 3.79 एमटी बिक्री का रचा इतिहास

NMDC News: नवंबर में आयरन ओर के 3.83 एमटी प्रोडक्शन और 3.79 एमटी बिक्री का रचा इतिहास
  • एनएमडीसी का मजबूत प्रदर्शन। नवंबर 2023 तक सर्वोत्तम प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने नवंबर, 2023 के दौरान लौह अयस्क के 3.83 मिलियन टन के उत्पादन और 3.79 मिलियन टन की बिक्री के साथ कंपनी के इतिहास में नवंबर महीने में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

AD DESCRIPTION

इन आकड़ों के साथ कंपनी ने गत वर्ष की इस अवधि की तुलना में उत्पादन में 6% की वृद्धि और बिक्री में 24.7% की बढ़ोतरी दर्ज की है। उत्पादन में लंबी छलांग लगाने से एनएमडीसी प्रबंधन काफी गदगद है।

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

उत्पादन और बिक्री की मात्रा में असाधारण वृद्धि जारी रखते हुए एनएमडीसी का नवंबर, 2023 तक संचयी लौह अयस्क उत्पादन अब 27.31 मिलियन टन तक पहुंच गया है और संचयी बिक्री 27.78 मिलियन टन तक पहुंच गई है।

ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

एनएमडीसी (NMDC) के लिए एक शानदार वृद्धि वर्ष साबित होते हुए यह कंपनी का नवंबर 2023 तक का सबसे अधिक संचयी उत्पादन और बिक्री है। गत वर्ष की इस अवधि की तुलना में संचयी उत्पादन 17.11% अधिक है और संचयी बिक्री में 23.55% की वृद्धि दर्ज हुई है ।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में  Accident, मजदूर चपेट में, हाथ-पैर में गंभीर चोट

कंपनी की तेजी के साथ बढ़ती मात्रा पर टिप्पणी करते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, एनएमडीसी का माह दर माह प्रदर्शन एक ऐसे भविष्य का संकेत देता है, जहां कंपनी भविष्य में खनन क्षेत्र में परिवर्तन का प्रेरक बनेगा। हमारा लक्ष्य केवल मात्रा में वृद्धि करना नहीं है, बल्कि 2030 तक घरेलू बाजार का 1/6 हिस्से से बढ़कर एक चौथाई हिस्सा प्राप्त करने के लिए अपने व्यवसाय के मानकों में उल्लेखनीय बदलाव लाना है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल