Suchnaji

BSP कोक ओवन के अधिकारी को पाली और कर्मचारी को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

BSP कोक ओवन के अधिकारी को पाली और कर्मचारी को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड
  • सभी पुरस्कार विजेताओं को इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कोक ओवन के सभागार में किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) तरुण कनरार उपस्थित थे। मुख्य महाप्रबंधक दवारा बेहतर कार्यशैली के लिए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

तरुण कनरार ने विभाग के प्रबंधक (सीबीसी ऑपरेशन) अनुराग किशोर दीपक को दूसरी तिमाही (अप्रैल 2023 से जून 2023) के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी तारतम्य में जून 2023 के लिए ओसीटी (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) सुशील कुमार मरांडी व चार्जमैन कम मास्टर ऑपरेटर (सीबीसी ऑपरेशन) संत कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कृत कार्मिकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:SAIL हाउस लीज: अपनी ढफली, अपना राग, Bhilai Steel Plant पर लगा दाग, स्पष्टीकरण सिर्फ शब्दों का झाग…!

तरुण कनरार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।

इस समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी (सीओसीसीडी) डीके सामंतरे, अनुभागप्रमुख व महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) समीर रायचौधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पीवीवीएस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बी पासवान, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) नन्द कुमार, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) अनुपम आनंद, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एआर साहू सहित कार्मिक अधिकारी, अंजली राणा व अन्य अधिकारी उपास्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:Bhupesh Baghel सरकार गिराने की कोशिश, छत्तीसगढ़ विधानसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया तथा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी हेमंत कुमार भुआर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।