Suchnaji

BSP पॉवर ज़ोन के अधिकारी और कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

BSP पॉवर ज़ोन के अधिकारी और कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि सम्मान समारोह में पावर जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाली शिरोमणि और कर्म शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

आयोजित कार्यक्रम में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए पाली शिरोमणि जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए सैय्यद जमशेद अली-वरिष्ठ प्रबंधक, पावर एण्ड ब्लोविंग स्टेशन तथा कर्म शिरोमणि से अप्रैल 2023 माह के लिए केएस श्रीनिवास-पीईएम विभाग को सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें  SAIL Wage Agreement Dispute: अब BSP खेलेगा दांव, मामला सेल कारपोरेट आफिस का है तो रायपुर में कैसे होगी सुनवाई…!

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव पाण्डे-मुख्य महाप्रबंधक, पावर फेसिलिटी ने की। कार्यक्रम में उपस्थित पावर एण्ड ब्लोविंग स्टेशन तथा पीईएम विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी एचके साहू एवं महाप्रबंधक संजय निखार, अभय कुमार, पी कृष्ण मोहन, पीएस खोब्रागढ़े, शेख जाकिर, राहुल निगम तथा विभाग के उपस्थित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें  SAIL एससी-एसटी फेडरेशन से अलग हुआ ST Employees Federation, भेदभाव का आरोप

विभागीय उच्च अधिकारियों ने पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रवीणता प्रमाण पत्र, उनके जीवन साथी के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिरोमणियों के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत विभाग के सहायक प्रबंधक गिरीश मढ़रिया द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *