
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से समस्याओं के समाधान और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में सेल शिड्यूल ट्राइब इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल की राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अन्तर सिंह आर्य, सदस्य निरुपम चकमा, डॉ. आशा लकड़ा के साथ बैठक हुई।
बैठक मे सेल के सभी यूनिट बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट (बर्नपुर), अलॉय स्टील प्लांट एवं अन्य यूनिट के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को जोर शोर से उठाया गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से समस्याओं के समाधान और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
इस बैठक में सेल शिड्यूल ट्राइब इम्प्लाइज फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष विल्सन कोनगाड़ी, केंदीय महासचिव दुर्गादास टुडू, मुख्य सलाहाकार सुनील किस्कू, केंदीय कोषाध्यक्ष मानसिंह हेम्ब्रम, केंदीय संगठन सचिव प्रदीप टोप्पो, केंद्रीय सदस्य सह तकनीकी प्रभारी अमन बास्की, बोकारो यूनिट के अध्यक्ष प्रवीण किस्कू, बोकारो के महासचिव काली मांझी, अलॉय स्टील प्लांट के महासचिव अनाथ मंडी, दुर्गापुर से संतोष मंडी, भिलाई से गीतालाल मढ़ावी, ओमनाथ नेताम एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।