
बीएसपी के मुताबिक Shop No 182, New Civic Centre Bhilai को 2 अप्रैल को सील किया गया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप के व्यापारियों पर लगातार बीएसपी ने नकेल कसा है। पिछले दिनों 36 लाख रुपए बकाया अदा न करने पर सचदेवा कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया था। नीट समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं का स्टडी मटेरियल कोचिंग सेंटर में ही फंस गया था।
मामला बिलासपुर हाईकोर्ट तक गया। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने कोचिंग सेंटर का ताला खोला। छात्र-छात्राओं, वकील और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्टडी मटेरियल निकाला गया। इसके बाद दोबारा कोचिंग को सील कर दिया गया है।
आरोप यह है कि भिलाई स्टील सिटी चेंबर आफ कामर्स के महासचिव दिनेश सिंघल के नाम पर कोचिंग सेंटर का पॉवर ऑफ अटार्नी है। अलॉटी की 2015 में मौत हो गई। लेकिन, इस बात को छुपाया गया था। बीएसपी का कहना है कि यह फर्जीवाड़ा किया गया था। कानूनी कार्रवाई होनी तय है।
बीएसपी के मुताबिक Shop No 182, New Civic Centre Bhilai को 2 अप्रैल को सील किया गया था। उच्च न्यायालय छ.ग. द्वारा में पारित आदेश पर अमल किया गया है।
कार्यपालक दण्डाधिकारी हुलेश्वर प्रसाद खुटे, पुलिस बल थाना कोतवाली (महिला पुलिस बल सहित) शाप अनुभाग के महाप्रबंधक आरके साहू, संपदा न्यायालय के अधिकारियों एव कर्मचारियों की उपस्थिति, इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के मुखिया जीएम केके यादव की मौजूदगी में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शाप में मौजूद सामान का पंचनामा/सूचीबध्द करते हुए सामान की वापसी की गई। पिटीशनर तथा किरायादार चिरंजीव कुमार जैन पार्टनर सचदेवा न्यू पी टी कॉलेज को सौंपा गया।