सेक्टर 9 हॉस्पिटल में आनलाइन व्यवस्था ठप, BSNL फाइबर लाइन कटी, डाक्टर, मरीज, कार्मिक सब परेशान

Online system stalled in Sector 9 hospital, BSNL fiber line cut, doctors, patients, personnel all worried
ऑनलाइन दवाइयों का वितरण भी ठप रहा। वहीं, वार्डों को भेजी जाने वाली दवाइयों की इंट्री नहीं हो सकी।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल में डाक्टर, मरीज, अधिकारी-कर्मचारी सब परेशान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल से बड़ी खबर आ रही है। कामकाज ठप हो गया है। मरीजों को परेशानी होती रही।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन

बीएसएनएल की फाइबर लाइन किसी प्वाइंट पर कटने की वजह से इसका सीधा असर सेक्टर 9 हॉस्पिटल पर पड़ गया है। सुबह से ही कामकाज प्रभावित रहा। ऑनलाइन दवाइयों का वितरण भी ठप रहा। वहीं, वार्डों को भेजी जाने वाली दवाइयों की इंट्री नहीं हो सकी। ऑफलाइन इंट्री करके दवाइयां भेजी गई। आनलाइन किसी भी दवा की इंट्री नहीं की जा सकी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला

वहीं, मरीजों को डाक्टर भी ऑनलाइन दवाई नहीं लिख सके। डाक्टर से लेकर काउंटर तक सिस्टम ठप रहा। ईमेल तक नहीं हो पा रहे थे। विभागों में कार्मिक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि आगे इस तरह की परेशानी से बचा जा सके। बीएसपी प्रबंधन ने प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

बता दें कि 26 जनवरी को मेडिसिन देने के लिए ऑनलाइन सिस्टम (Online System) शुरू किया गया था। इसका सर्वर आयेदिन ठप रहता है। सिस्टम स्लो चलता रहता है। पर्ची देखने और दवाइयां देने में काफी समय लग रहा है। वहीं, कम्प्यूटर भी पुराना थमा दिया गया है। इसको लेकर कार्मिक खासा परेशान रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में सुरक्षा सप्ताह, इथिकल स्टील का गूंजा नारा

अस्पताल में कामकाज प्रभावित होने की वजह से कार्मिक भी परेशान नजर आए। संबंधित विभाग से संपर्क करने पर यही मैसेज आता रहा कि रिपेयर चल रहा है। बीएसएनल की फाइबर लाइन टाउनशिप से कट गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई