Suchnaji

पेंशन की ताज़ा खबर: प्री-रिटायरमेंट काउंसलिंग से बड़ा अपडेट, 57 बैंकर्स आए सामने

पेंशन की ताज़ा खबर: प्री-रिटायरमेंट काउंसलिंग से बड़ा अपडेट, 57 बैंकर्स आए सामने
  • 7वीं बैंकर्स जागरूकता कार्यशाला में 57 बैंकर्स की भागीदारी रही

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners Welfare) ने पेंशनभोगी कल्याण में सुधार करने के लिए बड़े कदम उठाए है। तीन महत्वपूर्ण नीतिगत पहल की है। इससे पेंशनर्स को काफी सुविधा होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: कोलकाता में दौड़ी देश की पहली अंडर वाटर ट्रेन, दुनिया में सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन, जानिए खास बातें

AD DESCRIPTION

गुजरात में तैनात केंद्र सरकार के कर्मचारी, जो अगले 12 महीनों के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उनके लाभ के लिए 53वीं प्री-रिटायरमेंट काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में केंद्र सरकार के 14 मंत्रालयों, विभागों के 300 से अधिक सेवानिवृत्त होने वाले पदाधिकारियों को सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन मंजूरी प्रक्रिया से संबंधित प्रासंगिक जानकारी प्रदान की गई।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ताजा खबर: पेंशनर्स उठाइए फायदा

इस अवसर पर भविष्य पोर्टल, एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल, सेवानिवृत्ति लाभ, पारिवारिक पेंशन, सीजीएचएस, आयकर नियम, अनुभव, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र, निवेश मोड और विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त लोगों को सीजीजीएचएस प्रणाली, सीजीएचएस पोर्टल के तहत निवेश और स्वास्थ्य देखभाल की योजना बनाने में सक्षम बनाने के लिए विस्तृत सत्र भी आयोजित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ताजा खबर: पेंशनर्स उठाइए फायदा

पेंशन वितरण करने वाले बैंकों-एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई ने सेवानिवृत्त लोगों के लिए एक बैंक प्रदर्शनी में भाग लिया।

7वीं बैंकर्स जागरूकता कार्यशाला

सीपीपीसी और बैंक ऑफ बड़ौदा से पेंशन संबंधी कार्य संभालने वाली शाखाओं के 57 अधिकारियों के लिए 5-6 मार्च 2024 को 7वीं बैंकर्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन,  EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट

इसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पेंशनभोगी शिकायतों के निवारण के लिए बेहतर समन्वय और डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान तथा चेहरा प्रमाणीकरण प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बैंकर्स के साथ बातचीत की।

यह कार्यशाला केंद्रीय पेंशन प्रोसेसिंग केंद्रों और विभिन्न बैंकों में पेंशन संबंधी कार्य संभालने वाले क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह सातवीं कार्यशाला थी। इस कार्यशाला में अनेक पेंशनभोगियों ने भी भाग लिया।

 ये खबर भी पढ़ें : EPFO से बड़ी खबर: पेंशन अदालत में दनादन मामले हल, ग्रेच्युटी का भी मिला पैसा

पांच पेंशनभोगी कल्याण संघ

गुजरात के पांच पेंशनभोगी कल्याण संघों-डाक और तार तथा अन्य केंद्रीय सरकार पेंशनर्स एसोसिएशन, अहमदाबाद, केन्द्रीय निवृत कर्मचारी मंडल वडोदरा, बड़ौदा सेंट्रल पेंशनर्स एसोसिएशन वडोदरा, सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन, अहमदाबाद और भारत पेंशनर्स समाज की संवादमूलक बैठक को अहमदाबाद में आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95  Pension: 1000 रुपए में कट रही बुजुर्गों की जिंदगी, सरकार गरीब मानने को तैयार नहीं…

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव ने संबोधित किया

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास ने तीनों कार्यक्रमों को संबोधित किया और पेंशनभोगियों के कल्याण में सुधार के लिए सरकार की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की गरिमा और पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण पर जोर दिया। बैंकों, सीजीएचएस, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी विचार-विमर्श में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन बढ़ नहीं रही, हर दिन 2-3 सौ पेंशनर्स मौत से घट रहे, PM मोदी, EPFO पर सवाल…