उच्च वेतन पर पेंशन: EPS 95 Higher Pension के 70% आवेदनों पर काम पूरा, PSU पर फोकस, 31 मार्च की डेडलाइन

Pension on higher salary: Work completed on 70 percent applications of EPS 95 higher pension, focus on PSU, deadline of March 31
केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ईपीएफ की कार्यकारी समिति (ईसी) की 112वीं बैठक की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सचिव सुमिता डावरा ने की।
  • ईपीएफओ का लक्ष्य 31 मार्च, 2025 तक सभी आवेदनों की प्रक्रिया पूरी करना है।
  • ईपीएफओ को उन सदस्यों के मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, राशि जमा कर दी है।
  • ईपीएफओ ने सदस्यों, पेंशनभोगियों और नियोक्ताओं की सुविधा के लिए अपने क्षेत्रीय कार्यालयों की जानकारी साझा की।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) के तहत ईपीएस 95 हायर पेंशन पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Pension) मुख्यालय में बैठक हुई, जहां अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की गई कार्रवाई की जानकारी साझा किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ईपीएफ की कार्यकारी समिति (Central Board of Trustees Executive Committee of EPF) की बैठक में बताया गया कि 4 नवम्बर 2022 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के कार्यान्वयन के लिए उच्च वेतन पर पेंशन (पीओएचडब्लू) के तहत प्राप्त आवेदनों की प्रगति पर जोर दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

ईपीएफओ ने सदस्यों, पेंशनभोगियों और नियोक्ताओं की सुविधा के लिए अपने क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा उठाए गए अनेक कदमों की जानकारी दी और बताया कि 70 प्रतिशत आवेदनों पर कार्य किया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का लोकसभा में ईपीएफओ पोर्टल पर बड़ा जवाब

ईपीएफओ का लक्ष्य 31 मार्च, 2025 तक सभी आवेदनों की प्रक्रिया पूरी करना है। ईपीएफओ को उन सदस्यों के मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, जिन्होंने पहले ही आवश्यक राशि जमा कर दी है, जिसमें बड़े पीएसयू भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता

केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ईपीएफ की कार्यकारी समिति (ईसी) की 112वीं बैठक की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सचिव सुमिता डावरा ने की। नई दिल्ली स्थित ईपीएफओ मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा नियोक्ताओं और कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सीपीएफसी के रमेश कृष्णमूर्ति भी शामिल हुए। जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Mutual Credit Guarantee Scheme: बजट 2025 में MSME की घोषणा पर अमल, 100 करोड़ तक का ऋण