Suchnaji

PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का पेंशनर्स को नहीं मिला समय, अब पूर्व CM रमन सिंह पहुंचाएंगे बात

PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का पेंशनर्स को नहीं मिला समय, अब पूर्व CM रमन सिंह पहुंचाएंगे बात
  • पेंशनर्स ने पूर्व सीएम डाक्टर रमन सिंह को ईपीएस 95 का इतिहास बताया और मुख्य जोर न्यूनतम पेंशन को एक हजार रुपए से बढ़ाकर साढ़े सात हजार रुपए महीना करने पर जोर दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। देशभर के पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की कोशिश की गई। लेकिन, छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स की मुलाकात का ख्वाब टूट गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह के जरिए पेंशनर्स ने पीएम और गृहमंत्री से मिलने का रास्ता निकाला था, सफलता नहीं मिल सकी। रमन सिंह ने विस्तार से जानकारी ली और आश्वासन दिया कि पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर व्यक्तिगत रूप से उन्हें अवगत कराएंगे।

ईपीएस 95 पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भूतपूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से लगभग 20 मिनट तक बैठक हुई। 16 नवंबर 16 1995 से 2013 तक की ईपीएस 95 से संबंधित गतिविधियां और पुनः 2013 से आज तक पेंशन के वर्तमान हालात पर प्रकाश डाला गया। मुख्य फोकस न्यूनतम पेंशन की वृद्धि में था, जिसमें हमने “भगत सिंह कोश्यारी कमेटी” की सिफारिशों का भी जिक्र किया।

AD DESCRIPTION

एमएल सिद्दीकी ने बताया कि चिकित्सा संबंधी सुविधा के विषय में चर्चा करते हुए, उन्हें हमने बताया कि 31 मई 2023 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा परिपत्र जारी किया गया, जिसके अनुसार समस्त CGHS beneficiaries को रायपुर, जोधपुर, ऋषिकेश, भुवनेश्वर इत्यादि AIIMS में मुफ्त चिकित्सा दी जाएगी। आग्रह किया कि इसी तर्ज पर ईपीएस 95 पेंशनर्स को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, जिसके लिए उन्हें “आयुष्मान कार्ड” जारी किया जाना चाहिए, क्योंकि एक हजार रुपए महीना के न्यूनतम पेंशन में आज के महंगे इलाज को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

विशेज आग्रह किया गया कि 15 अगस्त को मिनिमम पेंशन और चिकित्सा सुविधा पर प्रधानमंत्री घोषणा करने का कष्ट करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सचिव बीजे पटनायक, राजनांदगांव जिले ईपीएस 95 पेंशनर्स समिति के अध्यक्ष आरके वर्मा, एजाजुर रहमान को-ऑर्डिनेटर राजनांदगांव, बाजपेई, नजीर आदि मौजूद रहे।

पेंशनर्स ने पूर्व सीएम डाक्टर रमन सिंह को ईपीएस 95 का इतिहास बताया और मुख्य जोर न्यूनतम पेंशन को एक हजार रुपए से बढ़ाकर साढ़े सात हजार रुपए महीना करने पर जोर दिया। रमन सिंह ने विशेष तौर पर एक सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यत कौन-कौन से विभाग में ईपीएस 95 संचालित हैं। और यहां ईपीएस 95 पेंशनर्स की संख्या कितनी है। उन्हें बताया कि इन पेंशनर्स की संख्या छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक है और पूरे देश में लगभग 76 लाख है।

उन्हें यह भी बताया गया कि लगभग सभी सेंट्रल और स्टेट पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट इंडस्ट्रीज, राज्य वन विकास निगम, बीज निगम, मार्कफेड, सीआईडीसी, पुराना एमपीएसआरटीसी, सेंचुरी सीमेंट, बालको, बीएसपी, एनएमडीसी, एनटीपीसी इत्यादि के पेंशनर्स ईपीएस 95 के अंतर्गत आते हैं।

राजनांदगांव के बंद पड़े बीएनसी मिल्स और उनके कर्मचारियों के रिट्रेंचमेंट के बाद हुए उनकी दयनीय हालत के विषय में भी बताया। उन्होंने गंभीरता पूर्वक सारी बातें सुनीं और दोबारा आश्वासन दिया कि हमारी बातें उचित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और न्यूनतम पेंशन की वृद्धि पर अवश्य प्रयत्न करेंगे।