Suchnaji

नहीं डूबेगा PF का पैसा, कर्मचारी की मौत की खबर दीजिए tatpar.org.in पर, 2 दिन में मामला हल

नहीं डूबेगा PF का पैसा, कर्मचारी की मौत की खबर दीजिए tatpar.org.in पर, 2 दिन में मामला हल
  • नाम, यूएएन नंबर (UAN Number), मृत्यु की तारीख की सूचना देनी होती है। आफिस में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

अज़मत अली, भिलाई। कर्मचारी और अधिकारी की मृत्यु के बाद परिवार पीएफ की राशि और पेंशन का विवाद हल कराने के लिए चक्कर लगाते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को लेकर ईपीएफओ (EPFO) के छोटे से लेकर बड़े साहब तक दौड़ लानी पड़ती है। अब यह सब गुजरे जमाने की बात हो रही है। महज तीन दिन के भीतर मामला हल हो जाएगा, ऐसा आपने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन, यही सच्चाई है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:   PM Narendra Modi: कांग्रेस की गारंटी चुभ रही BJP को, जानिए छत्तीसगढ़ में क्या बोल गए पीएम मोदी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

3 तारीख को पोर्टल शुरू किया गया है। 5 तारीख को पहली सूचना परिवार की तरफ से ईपीएफओ (EPFO) को ऑनलाइन प्राप्त हुई और 7 तारीख को मामला हल हो गया। यह सब tatpar.org.in पर हो रहा है। आपको गूगल पर सिर्फ tatpar.org.in क्लिक करना है। एक पेज सामने आएगा, जिसको भरते ही आपकी (PF) समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें:   छत्तीसगढ़ में इंडियन आयल का बॉटलिंग प्लांट, अंतागढ़ तक ट्रेन, और पास आएगा धनबाद-विशाखापट्‌टनम, Coal India व SAIL को बड़ी राहत

एनपीएस 95 (NPS 95) को लेकर लगातार सवालों का जवाब ईपीएफओ की ओर से आ रहा है। इसी बीच एक और बड़ी खबर भी आ गई। मृत्यु मामला (Death Cases) के शीघ्र निपटारा के लिए अनूठी पहल की गई है। Instant Facility for Reporting of Death Cases के लिए tatpar.org.in की सेवा शुरू की गई है।

नाम, यूएएन नंबर (UAN Number), मृत्यु की तारीख की सूचना देनी होती है। क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय द्वारा किसी कर्मचारी के मृत्यु पश्चात उनके परिवार को भविष्य निधि राशि भुगतान एवं पेंशन के निपटारा में होने वाले अनावश्यक विलंब को रोकने के लिए एक नया पोर्टल tatpar.org.in शुरू किया है।

ये खबर भी पढ़ें:   PM मोदी और अमित शाह से मुलाकात का पेंशनर्स को नहीं मिला समय, अब पूर्व CM रमन सिंह पहुंचाएंगे बात

पोर्टल के माध्यम से परिवार को केवल कर्मचारी के मृत्यु की सूचना देनी है, ताकि भविष्य निधि कार्यालय नियोक्ता की ओर से कागजी कार्रवाई पूरी होकर उनके कार्यालय में पहुंचने का इंतज़ार स्वयं पहल कर सके और नियोक्ता उचित दिशा-निर्देश देकर मामले का शीघ्र निपटारा कर सकें।

क्षेत्रीय श्रम आयुक्त रायपुर के मुताबिक यह पोर्टल 3 जुलाई को शुरू किया गया। पहला प्रकरण 5 जुलाई को दर्ज हुआ है और उसका निपटारा 7 जुलाई को हो गया।

ये खबर भी पढ़ें:   छत्तीसगढ़ में 12 हजार 489 शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती, ऑनलाइन काउंसलिंग से मिलेगा तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION