Suchnaji

Positive News: Chhattisgarh में नक्सलियों का बताइए पता, लें जाइए 5 लाख रुपए और मिलेगी Police की नौकरी

Positive News: Chhattisgarh में नक्सलियों का बताइए पता, लें जाइए 5 लाख रुपए और मिलेगी Police की नौकरी
  • छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस की अनूठी पहल। नक्सलाइड खात्मे के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। नक्सलगढ़ के नाम से कु-विख्यात छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के खात्मे के लिए दशकों से प्रयास किए जा रहे है। तकनीकी के विकास के साथ ही खाकागत बढ़ोत्तरी और लोगों के जागरूक होने के बावजूद नक्सलियों का दायरा काफी तेजी से बढ़ते गया। लेकिन अब पुलिस द्वारा नक्सली खात्मे के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है। इसका आप भी सीधे लाभ उठा सकते है। आइए, हम आपको बताते है कैसे…।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी सेक्टर 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद, बच्चे अब पढ़ेंगे यहां, प्रबंधन पर गंभीर आरोप

AD DESCRIPTION

कबीरधाम जिले की पुलिस ने ऐलान किया है कि नक्सलियों का ठिकाना बताने वाले को इनाम दिया जाएगा। इनाम कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि पांच लाख रुपए नकद राशि से नवाजा जाएगा। साथ ही सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। शुरुआती पांच सूचना देने वाले को पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी भी दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : 56 साल की उम्र में 5 km तक दौड़ीं प्रभा हुसैन, भारत में पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि आम लोगों द्वारा किसी नक्सली की सूचना अगर दी जाती है और सूचना के आधार पर पुलिस की घेरेबंदी में नक्सली के मारे जाने पर सूचनादाता को पांच लाख रुपए दिया जाएगा। शुरुआती पांच सूचनादाताओं को पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Kumhari Bus Accident: मृतकों को दी श्रद्धांजलि, हादसे के कारणों में ये भी, अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग

हम आपको बता दें कि कबीरधाम जिला दुर्ग संभाग के अंतर्गत आता है। यहां से मध्यप्रदेश (MP) की सीमा लगती है। जिले में राज्य की सीमावर्ती गांवों में नक्सली वारदातों को अंजाम देकर आसानी से मध्यप्रदेश की ओर भाग जाते थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इस प्रोडक्ट को मिली नई पहचान, जुड़ा QR कोड से

3 राज्यों की पुलिस मिलकर रही काम

वहां से इसी तरह से भागकर कवर्धा के जंगलों में छिप जाते है।  ऐसे में अब पुलिस द्वारा कबीरधाम की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिलों की पुलिस से कोऑर्डिनेट करके नक्सलियों को घेरा जा रहा है। कबीरधाम की सीमा से कुछ दूर पर ही महाराष्ट्र की सीमा भी लगती है। ऐसे में तीनों राज्य की पुलिस द्वारा बड़े समन्वित ढंग से काम करने की बात कही जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इस प्रोडक्ट को मिली नई पहचान, जुड़ा QR कोड से

प्रभावित गांवों में चस्पा कर रहे पोस्टर

पुलिस द्वारा अनूठी पहल शुरू की गई है। इसके लिए प्रभावित गांवों में सक्रिय नक्सलियों का फोटो सहित पोस्टर लगाया जा रहा है। लोगों से इनके बारे में जानकारी देने की बात कही जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Tata Steel और Tenaris बनी Steel Sustainability Champions, लिस्ट में JSW Steel Limited भी

नक्सलियों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय भी रखा जाएगा। साथ ही पुलिस द्वारा नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही आत्मसमर्पण करवाने पर नकद इनाम भी दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : कुम्हारी बस हादसे में दम तोड़ने वालों की संख्या पहुंची 13, घायल 10, मरने वालों में Bhilai से ज्यादा, पढ़िए सबके नाम

मददगारों की खैर नहीं

जबकि दूसरी ओर कोई भी व्यापारी, दुकान संचालक, व्यक्ति विशेष द्वारा नक्सलियों की मदद या वस्तुओं की आपूर्ति करते पाए जाने पर ‘गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम’ (UAPA Act) समेत अन्य धाराओं अंतर्गत कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: चुनाव आयोग ने लिया Paid Holiday पर संज्ञान