प्रेम प्रकाश पांडेय Facebook Live: पढ़िए 400 यूनिट बिजली बिल हाफ, भिलाई टाउनशिप और BSP पर क्या बोले…

Prem Prakash Pandey Facebook Live: Read what he said on 400 unit electricity bill half, Bhilai township and BSP…
प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम 'बात भिलाई की' के माध्यम से अपनी बात रखी।
  • जनवरी 2025 में 8 करोड़ 58 लाख रुपये आवंटित किए गए। 
  • 12,780 BSP कर्मचारियों और 8,000 गैर-BSP निवासियों को लाभ मिला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लागू की गई हाफ बिजली योजना का लाभ पाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा था। भाजपा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री साय जी के प्रयासों से अंततः इस योजना को भिलाई क्षेत्र में लागू किया गया, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: राष्ट्रीय हड़ताल 20 मई के बजाय अब 9 जुलाई को, भारत-पाक तनाव से बदली तारीख

प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव कार्यक्रम ‘बात भिलाई की’ के माध्यम से इस विषय पर अपनी बात रखी।

ये खबर भी पढ़ें: 49 साल में पहली बार पटरी से उतरा बीएसपी का समर कैंप, 1 माह के बजाय अब 20 दिन का, उद्घाटन समारोह तक नहीं

प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि 1 मार्च 2019 को तत्कालीन प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की योजना लागू की थी। लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र के उपभोक्ताओं को इसके लाभ से वंचित रखा गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Big News: एक मुश्त संपत्तिकर जमा करने पर 6.25% छूट, वरना 18% सरचार्ज

तत्कालीन मुख्यमंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा लगातार इस मुद्दे पर बीएसपी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुमराह किया गया। लेकिन हमने लगातार इसके लिए आवाज उठाई और न्यायायलय तक की लड़ाई लड़ी।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: छत्तीसगढ़ के सीएम दंतेवाड़ा-बीजापुर पहुंचे, योजनाओं की जानी जमीनी हकीकत, CRPF जवानों का बढ़ाया हौसला

उन्होंने कहा कि हमने समानता के अधिकार के तहत मांग कि बीएसपी टाउनशिप, कैंप 1, खुर्सीपार, जोन 1 से 9, हॉस्पिटल सेक्टर, रूआबांधा, रिसाली सहित पूरे BSP क्षेत्र को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: सीएम साय बोले-छत्तीसगढ़ में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा पर्यटन और शोध का बड़ा केन्द्र

इस मांग को तत्कालीन सरकार के मुखिया और उर्जा सचिव तक सामने रखा गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पूर्ववर्ती सरकार ने तर्क दिया कि बीएसपी के उपभोक्ताओं को सीएसपीडीसीएल की तरह योजना का लाभ नहीं मिल सकता, क्योंकि उनके टैरिफ अलग है।

ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: तिरंगा थामे सड़क पर निकल पड़े सीएम साय संग मंत्री-विधायक, सांसद

लेकिन समानता के अधिकार (अनुच्छेद 14) के आधार पर इस मुद्दे को उठाया गया। आखिरकार लगातार मांग के पश्चात भाजपा सरकार द्वारा इस मांग को पूरा किया गया और लोगों राहत देने का निर्णय लिया। पूर्व मंत्री ने बताया कि जनवरी 2025 में योजना के दूसरे चरण के तहत 8 करोड़ 58 लाख रुपये आवंटित किए गए। इससे 12,780 BSP कर्मचारियों और 8,000 गैर-BSP निवासियों को लाभ मिला। इस राशि को सीधे बिजली बिल में समायोजित किया गया, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिली।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात देने वाले डॉ. अजय कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का संभाला पदभार

पहले चरण में भी 4 करोड़ 6 लाख रुपये आबंटित किए गए थे। इस संघर्ष में कई राजनीतिक और प्रशासनिक अड़चनें आईं, लेकिन विष्णुदेव सरकार ने जनता को राहात देते हुए इसे लागू किया। भिलाई के उपभोक्ताओं के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर 9 हॉस्पिटल: बर्न वार्ड देशभर में कमा रहा नाम, कराह रहा यूरोलॉजी-नेफ्रोलॉजी विभाग, ईडी मेडिकल को CITU ने थमाया 29 सुझाव

श्री पाण्डेय ने कहा कि जागरूकता जरूरी है अगर समय पर सही फैसले न लिए जाएं, तो फिर ऐसे मुद्दों पर संघर्ष करना पड़ सकता है। जनता के लिए यह आवश्यक है कि वे अपने अधिकारों के लिए संगठित रहें और जनहित में हो रहे कार्यों को समर्थन दें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूर भी किसी से कम नहीं, जीते पुरस्कार

प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि जिन लोगों ने संघर्ष में साथ दिया, उन सभी को धन्यवाद देता हूँ। बीएसपी के सभी उपभोक्ता यदि समय रहते नहीं समझे तो पूर्व की ग़लतियों का ख़ामियाज़ा ज़ोर के झटके के रूप में मिल सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE 10th-12th Result 2025: भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों का शानदार रिजल्ट, पढ़ें डिटेल