Suchnaji

रथयात्रा 2024 की तैयारी शुरू: श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4में रथ निर्माण के लिए पूजा

रथयात्रा 2024 की तैयारी शुरू: श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4में रथ निर्माण के लिए पूजा
  • पूजा को मंदिर के पुरोहित पितवास पाढ़ी द्वारा विधि विधान से संपन्न किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4 (Shri Jagannath Temple Sector-4), भिलाई के तत्वाधान में शुक्रवार प्रातः 9:30 बजे, अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रथ निर्माण हेतु निर्धारित पूजा का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। विदित हो की इस दिन रथ निर्माण का शुभारंभ किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मौत पर हंगामा, नौकरी को लेकर थाने में पंचायत, 9 लाख का मुआवजा

AD DESCRIPTION

रथ निर्माण के प्रारंभ के लिए आयोजित इस पूजा में रथ निर्माण में प्रयुक्त होने वाले लकड़ी तथा औजारों की पूजा की जाती है। श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 (Shri Jagannath Temple Sector-4,) में आयोजित इस पूजा में रथ शिल्पी निरंजन महाराणा सहित वृंदावन स्वांईं कर्ता के रूप में पूजा में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : CG Board 10th-12th Result 2024: 9 मई को यहां देखिए रिजल्ट   

इस पूजा को मंदिर के पुरोहित पितवास पाढ़ी द्वारा विधि विधान से संपन्न किया गया। इस दौरान समिति के महासचिव सत्यवान नायक सहित प्रकाश दास, अनाम नाहक, प्रकाश स्वांईं, निरंजन महाराणा, रवि स्वांईं, जगन्नाथ पटनायक, कवि विश्वाल,एससी पात्रो, वृंदावन स्वांईं एवं सीमांचल बेहेरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी