प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च तक

Prime Minister's Internship Scheme: Last date for registration is 31 March
कक्षा 10वीं, 12वीं, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. अथवा स्नातक उत्तीर्ण पूर्णकालिक रोजगार में संलग्न न हो अपना पंजीयन करवा सकते है।
  • जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से अधिक जानकारी ले सकते हैं।  

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग (District Employment and Self-Employment Guidance Center Durg) में 12 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) में निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्य दिवस में भी इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में आकर 31 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु अपना निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी

योजना में भागीदारी के लिए 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 10वीं, 12वीं, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. अथवा स्नातक उत्तीर्ण हो किन्तु पूर्णकालिक शिक्षा ग्रहण न कर रहा हो एवं पूर्णकालिक रोजगार में संलग्न न हो अपना पंजीयन करवा सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (District Employment and Self-Employment Guidance Center Durg) के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार पंजीयन हेतु इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस राशन कार्ड), फोटो, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व समस्त दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से