
- अमेरिकी संस्था ने कड़े जांच परख के बाद जारी किया वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र।
- डीके श्रीवास्तव ने 5एस के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान को भी मजबूती प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया (Quality Circle Forum of India) (क्यूसीएफआई) पूरे देश में अपने क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स कन्वेंशन (Quality Concepts Convention) तथा विभिन्न क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के प्रशिक्षण के लिए जानी जाती है। क्यूसीएफआई पूरे देश में फैले अपने 35 चैप्टर्स के माध्यम से विभिन्न कन्वेंशन व प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरंतर आयोजन करती आ रही है।
क्यूसीएफआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस वर्ष दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हेतु अमेरिकी संस्था “वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन”को आवेदन किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी
इसके तहत अमेरिका से पधारे “वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन” के प्रतिनिधि श्री क्रिस्टोफर टी क्राफ्ट ने नेशनल कन्वेंशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के संख्या तथा क्यूसीएफआई द्वारा 1 वर्ष में दिए गए कुल प्रशिक्षण अवधि की गहन जांच की। तत्पश्चात क्रिस्टोफर ने इन दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की।
सर्वाधिक भागीदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ग्वालियर के आईआईआईटीएम में आयोजित “नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स” के किसी भी नेशनल कन्वेंशन में सबसे बड़ी भागीदारी का एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इसके तहत क्यूसीएफआई द्वारा ग्वालियर में आयोजित नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट कार्यक्रम में 12117 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दी,जो एक ही छत के नीचे सर्वाधिक भागीदारी का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।
सर्वाधिक प्रशिक्षण दिवस का विश्व कीर्तिमान
इसी प्रकार क्यूसीएफआई द्वारा 1 वर्ष में सर्वाधिक प्रशिक्षण दिवस 5204 दिनों का एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में भी कामयाबी हासिल की।
क्यूसीएफआई को इन दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र व मेडल ग्वालियर के आईआईआईटीएम के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन के प्रतिनिधि श्री क्रिस्टोफर टी क्राफ्ट द्वारा क्यूसीएफआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री डी के श्रीवास्तव तथा क्यूसीएफआई के प्रेसिडेंट श्री अविनाश मिश्रा को प्रदान किया। इस अवसर पर क्यूसीएफआई के वाइस प्रेसिडेंट श्री जी पी सिंह सहित अन्य निदेशकगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका
इन दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में ईडी (क्यूसीएफआई) डीके श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विदित हो की डीके श्रीवास्तव ने अब तक देश के प्रतिष्ठित 1000 से अधिक संस्थाओं के लगभग 2 लाख से अधिक कर्मचारी व अधिकारियों को प्रशिक्षित कर क्वालिटी के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल
डीके श्रीवास्तव ने 5एस के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान को भी मजबूती प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके इस योगदान के चलते ही देश में क्वालिटी गुरु के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग छवि बनाई है। डीके श्रीवास्तव के कार्यकाल तथा नेतृत्व मे सर्वाधिक भागीदारी तथा सर्वाधिक प्रशिक्षण दिवस मे समग्र वृद्धि करने में सफलता पाई है।
इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित क्यूसीएफआई के वाइस प्रेसिडेंट जीपी सिंह सहित भिलाई चैप्टर के कोषाध्यक्ष वीके चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी सुनील त्रिवेदी, पीआरओ सत्यवान नायक तथा अन्य सदस्यगण भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साक्षी बने।