Suchnaji

Railway News: 15 अक्टूबर तक 37 ट्रेनें कैंसिल, बंगाल, बिहार, MP, CG, मुंबई, गुजरात के यात्री होंगे परेशान

Railway News: 15 अक्टूबर तक 37 ट्रेनें कैंसिल, बंगाल, बिहार, MP, CG,  मुंबई, गुजरात के यात्री होंगे परेशान
  • नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के चक्रधरपुर रेल मण्डल (Chakradharpur Railway Division ) के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन (Rourkela Station) का यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन 29 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा।
प्रभावित होने वाली गाड़ियां

बिलासपुर मंडल के 82, रायपुर मंडल के 30 और नागपुर मंडल के 91 रेलवे स्टेशनों पर आधे घंटे तक फ्री में हाई स्पीड Wi-Fi

AD DESCRIPTION

(1) 12 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(2) 14 अक्टूबर, 2023 को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(3) 13 अक्टूबर, 2023 को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Swine Flu: भिलाई में 81 साल की महिला की मौत के बाद Primary contact वालों का लिया जा रहा सैंपल, ये गलती आप न करें

(4) 15 अक्टूबर, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 12811 कुर्ला -हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(5) 12 अक्टूबर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(6) 15 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Job News: युवाओं का गूगल फार्म में एंट्री कराएगा दुर्ग जिला प्रशासन, बेरोजगारों को लिंकेज कर मिलेगा रोजगार

(7) 14 अक्टूबर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(8) 17 अक्टूबर, 2023 को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(9) 14 अक्टूबर, 2023 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Chhattisgarh के Nursing Colleges  का समागम 30 से भिलाई में, शोध और तकनीकी पर होगी बात

(10) 15 अक्टूबर, 2023 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(11) 13 अक्टूबर, 2023 को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(12) 16 अक्टूबर, 2023 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Bhilai Steel Plant से अगस्त व सितंबर में रिटायर अधिकारियों को BSP OA ने दी विदाई, साथ में ये बात भी आई

(13) 02 अक्टूबर, 2023 को नांदेड़ से चलने वाली 12767 नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(14) 04 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से चलने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(15) 11 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22 नए अफसरों के साथ BSP Officers Association ने शुरू कर दी नई परंपरा

(16)  12 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(17) 11 अक्टूबर, 2023 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(18) 12 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से चलने वाली 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

कोयला, सोना, आयरन ओर, पेट्रोलियम और इन पदार्थों का प्रोडक्शन 10.7% बढ़ा

दो दिन प्रभावित होने वाली गाड़ी

(1) 01 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(2) 30 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर, 2023 को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3) 02 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

कुछ समय बाद पहचान नहीं पाएंगे रायपुर रेलवे स्टेशन, 42 लिफ्ट, 24 एस्केलेटर और शानदार बिल्डिंग

(4) 02 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को सूरत  से चलने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(5)  07 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को मालदा से चलने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(6) 03 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी: शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी की रहेगी धूम, तकरीर और लंगर का इंतजाम

(7) 08 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(8) 09 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(9) 07 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा, खड़ी हैं सहेलियां

(10) 10 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(11) 30 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर, 2023 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(12) 29 सितम्बर एवं 13 अक्टूबर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना  एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।

BRICS Trade Unions Forum: अफ्रीका के डर्बन में RINL के Ramakrishna Rao ने क्या कहा, पढ़िए

तीन दिन प्रभावित होने वाली गाड़ी

(1) 29 सितम्बर,  06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(2) 01, 08 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(3) 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

एनएमडीसी न्यूज: Domestic Iron और Steel Industry के लिए बेहतर वक्त, प्रोडक्शन बढ़ाने पर पूरा जोर

चार दिन से अधिक प्रभावित होने वाली गाड़ी:-

(1) 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर, 2023 तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(2) 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,  08, 10 से 14 अक्टूबर, 2023 तक राजेंद्रनगर से चलने वाली 12388 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(3) 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 08, 11 से 15 अक्टूबर, 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12387 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।

(4) 29 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Job News: छत्तीसगढ़ के इस 100 बिस्तर अस्पताल में 94 पदों पर भर्ती, आप भी कीजिए तैयारी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया:-

1. 2929 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक पुरी से चलने वाली 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल ईब – झारसुगुडा-सम्बलपुर –वेरसा  होकर चलेगी ।

Bokaro अनाधिशासी कर्मचारी संघ के ये 6 चेहरे पहचान लीजिए, गैंग्स ऑफ वासेपुर और Bhilai Steel Plant से भी रिश्ता,  पढ़िए कुंडली